जलभराव की स्थिति से रहवासी परेशान

देवास, अग्निपथ। कॉलनी बाग के सी सेक्टर के रहवासी विगत कई वर्षों से जल निकासी की मूलभूत सुविधा के अभाव में रहने को मजबूर हैं। हर साल बारिश में जल भराव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न होती है। वर्तमान में हुई बारिश से यहां पर जल भराव व कीचड़ में आना जाना भी दुर्भर हो रहा है। सडक़ पर जल भराव की स्थिति से वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है।

स्थानीय रहवासियों ने बताया की उन्होंने अनेकों बार जिम्मेदारो से शिकायत की परंतु कोई निराकरण नही हुआ व जैसे ही बारिश हुई सडक़ पर जल भराव व कीचड़ की समस्या पैदा हो गई, जिससे न तो यहां पर पैदल चला जा सकता है न ही कोई वाहन निकल पा रहा है। वार्ड वासियों ने महापौर निवास पर भी शिकायत पत्र सौपा। जिसमे उन्होंने बताया की हम सभी रहवासी कालोनी बाग सी सेक्टर मकान न 190 से लेकर 210 के सभी रहवासी जल भराव एवं चेम्बर ऑवरफलो की समस्या से विगत कई वर्षों से बहुत अधीक परेशान है।

यह रोड देवास के ए.बी रोड़ के बाद सबसे लम्बा एवं व्यस्तम रोड़ में से एक है इस रोड़ पर कालोनी बाग, गायत्री विहार कालोनी, लक्ष्मण नगर, अमृत नगर, जवाहर नगर, ऋषिधान नगर से लेकर आई.टी.आई ग्राउन्ड तक की कालोनीया इसी रोड़ से कनेक्ट है। साथ ही बहुत सारे स्कूल एवं बच्चो के प्ले स्कुल भी इसी मार्ग से कनेक्ट है।

जिसके कारण बहुत सारी स्कूल बसे, आटो, मेजिक, एवं दो पहिया वाहन गुजरते हैं जिसमे छोटे बच्चे बैठे होते है जिनको निकलने में बहुत तकलीफ होती है एवं हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है। कहि बार दो पहिया वाहन एवं पैदल यात्री इस सडक़ पर हादसे का शिकार भी हो चुके है। साथ ही हमारे घरो के पास नाला होने के कारण आस पास की कालोनी के रहवासी गंदगी नाले में डाल जाते है जिससे बदबु एवं बिमारी होने का खतरा बना रहता है।

वार्ड के रहवासी अंकित चौधरी, संजय चौधरी, जयेश कामले, निलेश कड़बड़ोया, अतुल गड़वाल, गोपाल चौधरी, आकाश चौधरी, आशीष गड़वाल, सदाशिव राव, बृजमोहन, सुनील, संजू, संतोष, मनोज, हिमांशु, मयूर आदि ने जिम्मेदारो का ध्यान आकर्षण इस ओर करते हुए शीघ्र इस समस्या के स्थाई निराकरण की मांग की है।

Next Post

पहली बारिश भी नहीं झेल पाई दो माह पहले बनी सडक़

Mon Jul 15 , 2024
घरों में घुस रहा बारिश का पानी, ग्राम जामन के लोग उठा रहे परेशानी शाजापुर, अग्निपथ। जिले भर में मानसून सक्रिय हो चला है। कहीं मानसून से राहत हो रही है तो कहीं पर बारिश आफत बन रही है। ग्राम जामन में हुई पहली बारिश वहां के रहवासियों के लिए […]

Breaking News