झरखेड़ा और अमलाहा पंचायत में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत झरखेड़ा और इछावर जनपद की ग्राम पंचायत अमलाहा में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा कई महीनों से सुर्खियों में है। अब इसे लेकर कांग्रेसजनों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है । सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत झरखेड़ा और इछावर जनपद की ग्राम पंचायत अमलाहा में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस बारे में शर्मा ने कहा कि सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत झरखेड़ा और इछावर जनपद की ग्राम पंचायत अमलाहा में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आने और इन दोनों ही मामलों में पंचायत सचिवों, सरपंच, पूर्व सरपंच और पूर्व सरपंच पति की सीधी संलिप्तता सामने आने के बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई न करने से जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है।

जबकि दोनों मामलों में जिला प्रशासन की जांच के बाद इन सभी लोगों को दोषी पाया गया था। पंकज शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ से कहा कि वो इन दोनों ही मामलों में हुई जांच में दोषी पाए गए पंचायत सचिवों, सरपंच, पूर्व सरपंच और पूर्व सरपंच पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाते हुए उन्हें जेल भिजवाएं ताकि आम जनता में सीहोर जिला प्रशासन की छवि में सुधार हो सके।

इसके अलावा पंकज शर्मा ने इन दोनों ही मामलों में हीला-हवाली और लापरवाही करने के कारण सीहोर और इछावर जनपद पंचायत के सीईओ पर भी तत्काल निलंबन की कार्यवाही किए जाने की मांग की है। विशेषकर सीहोर जनपद पंचायत सीईओ की विवादित कार्यशैली और उनके द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के दोषियों को संरक्षण दिए जाने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, सरकारी आयोजनों में राजनीतिक दलों के लोगों का स्वागत-सम्मान करने, जनपद पंचायत की बैठकों में बिना महिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के पुरुषों की उपस्थिति में बिना कोरम पूरा किए ही महत्वपूर्ण निर्णय पारित करने पर सवाल उठाते हुए पंकज शर्मा ने उन्हें अविलंब पद से हटाए जाने की मांग जिला पंचायत सीईओ से की है ।

ज्ञापन का वाचन पंकज शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी, भंवरलाल पाटिल, मंशाराम अहिरवार, मुख्तारनगर के पूर्व सरपंच सदरुद्दीन खान उपस्थित रहे ।

Next Post

भूटान यात्रा वृत्तांत भाग-6 : मुफ्त में नहीं रह सकते भूटान में, 1250 रुपये प्रतिदिन/ प्रति व्यक्ति टेक्स देना होता है

Mon Feb 3 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे सीटी की आवाज हमारे ही लिये थी। हम भूल बैठे थे कि हम दूसरे देश में आ गये हैं, मात्र 100 फुट दूर उस पार हिंदुस्तान और इस ओर भूटान दोनों में जमीन आसमान का अंतर। अपने देश में तो जब मन करें कहीं […]

Breaking News