उज्जैन में चिकित्सा का नया अध्याय: डॉ. आयुष भटनागर ने की शहर की पहली रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी

उज्जैन में रोबोटिक सर्जरी

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चिकित्सा जगत में एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है। शहर के युवा और प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष भटनागर ने उज्जैन में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की है, मेरिल कंपनी के रोबोट की मदद से उज्जैन की पहली रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की है। यह रोबोट पूरी तरह से भारत में विकसित एक अत्याधुनिक सर्जिकल उपकरण है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस उपलब्धि ने उज्जैन में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता को एक नई ऊंचाई दी है।

सर्जन का परिचय और विशेषज्ञता

उज्जैन में रोबोटिक सर्जरी स्थानीय एस.एन. कृष्णा अस्पताल में की गई, जहां डॉ. आयुष आर्थ्रोस्कोपी और जोड़ प्रत्यारोपण में विशेषज्ञता रखने वाले हड्डी रोग कंसलटेंट और विभाग प्रमुख हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. अजय खरे ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए इसे उज्जैन के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस जटिल सर्जरी में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सागर धूसेजा और कृष्णा अस्पताल की पूरी टीम ने सक्रिय सहयोग दिया।

डॉ. आयुष भटनागर ने अपनी चिकित्सा शिक्षा और विशेषज्ञता प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की है। वे पुणे के एएफएमसी (Armed Forces Medical College) के छात्र रहे हैं और बेंगलुरु से एमएस करने के बाद दो साल तक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपी, स्पोर्ट्स सर्जरी और जोड़ प्रत्यारोपण की सर्जरी का गहन अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन को स्थायी सेवा देने के लिए चुना, जिससे शहरवासियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें।

पिता की विरासत को आगे बढ़ाते युवा सर्जन

यह नवाचार डॉ. आयुष भटनागर के परिवार में नया नहीं है। वे वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ. जितेंद्र भटनागर के पुत्र हैं, जिन्होंने भी पूरे प्रदेश में पहली बार इलिजारोव सर्जरी की शुरुआत कर एक मिसाल कायम की थी। डॉ. आयुष अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक तकनीक के साथ उज्जैन के चिकित्सा क्षेत्र को समृद्ध कर रहे हैं।

उज्जैन में रोबोटिक सर्जरी के फायदे

इस रोबोटिक उपकरण के इस्तेमाल से जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी अब और भी सहज, सटीक और सफल हो गई है। उज्जैन में रोबोटिक सर्जरी मानवीय त्रुटि की संभावना को कम करती है, जिससे ऑपरेशन के परिणाम अधिक विश्वसनीय होते हैं। रोबोट द्वारा की गई सर्जरी में रिकवरी भी तेजी से होती है और रोगी को दर्द कम होता है। उज्जैनवासियों को यह सुविधा सुलभ कराने पर शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉ. आयुष को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ, आशीर्वाद और बधाई दी है। उज्जैन में रोबोटिक सर्जरी शहर के चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यहाँ के लोगों को महानगरों की तरह ही उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।

Breaking News