पेटलावद ने लहराया स्वच्छता का परचम! राष्ट्रीय रैंकिंग में 126वां स्थान और ‘स्टार रेटिंग’ हासिल

नगर परिषद पेटलावद स्टार रेटिंग

पेटलावद, अग्निपथ. झाबुआ जिले की पेटलावद नगर परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में एक असाधारण स्टार रेटिंग उपलब्धि हासिल की है। नगर की जागरूकता, सफाई मित्रों के अथक परिश्रम, अधिकारियों के जुनून और जनप्रतिनिधियों के समर्पण के अद्भुत संगम से पेटलावद ने देशभर की 2000 नगर परिषदों में 126वीं रैंकिंग प्राप्त की है। इतना ही नहीं, पेटलावद ने जिले में सर्वाधिक 7521 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रतिष्ठित ‘स्टार रेटिंग’ भी अर्जित की है।

राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर पहचान

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में आदिवासी अंचल के झाबुआ जिले की इस नगर परिषद ने बेहतरीन कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 126वां स्थान और पूरे प्रदेश में 103वीं रैंकिंग हासिल की है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर, नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ और उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेंद्र भंडारी, निकाय के स्वच्छता प्रभारी शुभम देवड़ा, कैलाश सोलंकी और समस्त स्वच्छता कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कैसे मिली यह सफलता

इस शानदार रैंकिंग को पाने के पीछे नगर परिषद पेटलावद के कर्मचारियों और अधिकारियों की निरंतर मेहनत रही है, जिसमें नगर के नागरिकों का सहयोग अभूतपूर्व रहा।

  • 100% डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण: पेटलावद ने घर-घर कचरा संग्रहण में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जो नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।
  • जनता का सकारात्मक फीडबैक: स्वच्छता पर टीम द्वारा 2000 लोगों से प्रश्न पूछे जाने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जो अभियान की सफलता का एक बड़ा प्रमाण है।
  • कचरे का प्रभावी पृथक्करण: घरों से ही सूखे और गीले कचरे का अलग-अलग निष्कासन सुनिश्चित किया गया, जिससे कचरा प्रबंधन और भी आसान हो गया।
  • नवाचार और सराहनीय कार्य: “कबाड़ से जुगाड़” के तहत बगीचों का निर्माण, नालियों की नियमित सफाई, रात्रि कालीन सफाई, और कचरे से खाद बनाने वाले प्लांट की स्थापना जैसे कार्य विशेष रूप से सराहनीय रहे।

जन जागरूकता बनी सफलता की कुंजी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेंद्र भंडारी ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, जिससे आम लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे थे। इसके साथ ही, नगर में प्रतिदिन नालों और नालियों की सफाई की जा रही थी। माननीय मंत्री और स्थानीय विधायक सुश्री निर्मला भूरिया जी एवं झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के मार्गदर्शन में वर्षभर स्वच्छता को लेकर अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे थे, जिसने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

टीम नेटवर्किंग: कम संसाधनों में बड़ी उपलब्धि

कम संसाधनों के बावजूद स्वच्छ अभियान में इतनी बड़ी सफलता हासिल करना एक कठिन कार्य प्रतीत होता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेंद्र भंडारी ने बताया कि निकाय में कर्मचारियों की संख्या कम होने के बावजूद, आम नागरिकों और ‘टीम नगर परिषद पेटलावद’ के अथक प्रयासों से यह कार्य पूरा किया गया और रैंकिंग में हमें यह स्थान मिला।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहें और नगर को और अधिक स्वच्छ बनाएं। निकाय द्वारा ओडीएफ प्लस (ODF+) में भी बेहतर कार्य किया गया है।

नगर परिषद की इस सफलता पर नगर के नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों ने नगर परिषद की टीम, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। यह पेटलावद के लिए एक गौरव का क्षण है और अन्य निकायों के लिए एक प्रेरणा भी।

Breaking News