ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया
बड़ौद, अग्निपथ। बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुडभेली में 17 जुलाई की शाम लगभग चार बजे घर से खेलने निकले 9 साल के आयुष की निर्मम हत्या कर दी गई। देर रात उसका शव गाँव में ही एक निर्माणाधीन मकान के पीछे प्लास्टिक की बोरी में खून से सना हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस जघन्य वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बड़ौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्टेट हाईवे जाम कर दिया, आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसके मकान को तोड़ने की मांग की।
गायब होने से लेकर शव मिलने तक

परिजनों के अनुसार, 17 जुलाई की शाम करीब चार बजे आयुष पिता धन्नालाल सूर्यवंशी अपने घर से गाँव में खेलने निकला था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पूरे गाँव में ढूंढने के बाद भी आयुष का कहीं पता नहीं चला। रात करीब 10:30 बजे, तलाश के दौरान रोड़ा लाल पिता गंगाराम सूर्यवंशी के नए निर्माणाधीन मकान के पीछे एक प्लास्टिक की संदिग्ध बोरी दिखाई दी, जिस पर खून लगा हुआ था। जब उसे खोलकर देखा गया, तो अंदर आयुष का क्षत-विक्षत शव मिला। इस भयानक दृश्य को देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही बिजा नगरी पुलिस चौकी इंचार्ज जोरावर सिंह सिसोदिया और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़ौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया
पोस्टमार्टम के बाद, ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तत्काल बड़ौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। उनकी मुख्य मांगें आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने और उसके मकान को ध्वस्त करने की थीं। बड़ौद थाना प्रभारी केके तिवारी और तहसीलदार भंवर सिंह चौहान ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जिले से एसडीएम मिलन ढोके और सीएसपी मोतीलाल कुशवाह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत की और उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने मीडिया को बताया कि इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगी।
पूरे गाँव में शोक और भय का माहौल
आयुष की निर्मम हत्या से पूरे गुडभेली गाँव में शोक और भय का माहौल है। इस तरह की जघन्य वारदात ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। परिजन सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस अपराध में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों। पुलिस और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वे न केवल अपराधी को पकड़ें, बल्कि गाँव में शांति और सुरक्षा की भावना भी बहाल करें।