पारा, अग्निपथ (अनिल श्रीवासत्व)। राज्य निर्वाचन आयोग कि त्रिस्तरिय पंचयात चुनाव कि घोषणा होने के बाद जहां एक ओर जिला प्रशासन पंचायत चुनाव करवाने के लिए मुस्तेद है वहीं पारा नगर के दो मतदान केन्द्रों की सुध लेने वाला कोई नहीं।
नगर के बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन राजगढ़ रोड के लोकसभा मतदान केन्द्र 299 व 300 पर विगत करीब 70 वर्ष पूर्व बने प्राथमिक शाला भवन को राईट ऑफ करने के बाद जमींदोज किए गए भवन का सारा मलबा वहीं के वहीं पड़ा है। जिसको किसी ने भी हटाने कि जुर्ररत नहीं की।
वर्तमान हालत ये कि स्कूल परिसर मे पड़े इस मलबे के कारण जहा मतदान केन्द्र पर जाने का मुख्य द्वार बंद है, वहीं मतदान करने के लिए जाने वाले मतदाता को भी मतदान केन्द्र पर पहुंचने की राह आसान नहीं है।
वर्तमान में भी उक्त भवन के परिक्षेत्र नवीन भवन में विद्यालय कन्या व बालक प्राथामिक शाला संचालित है, किन्तु मलबा पड़ा होने के कारण बच्चों कि खेलकूद कि गतिविधियां बंद पड़ी है। वहीं मलबे पर बड़ी-बड़ी घास-फुस होने कारण किसी जहरीले जानवर कि उपस्थिति से इन्कार नहीं किया जा सकता।
ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन के बीचोबीच बेतरतीब पड़े मलबे को शीघ्रता से हटवाएं। ताकि आने वाली मतदान कि तारीख को मतदाता को परेशानी नहीं उठाना पड़े।
यह है मामला
बस स्टैण्ड पारा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित नगर का बुनियायदी प्राथमिक शाला भवन करीब 70 वर्ष पूर्व बनाया था। जर्जर हो चुके भवन के कारण नवीन भवन बनाकार शासन ने पुराने भवन को राईट ऑफ कर वर्ष 2020 में प्रदेश में कांग्रेस शासन काल में अतिक्रम हटाने की मुहिम के दौरान तत्कालीन एसडीएम अभयसिंह खराड़ी के निर्देशन में उक्त जर्जर भवन को जेसीबी की सहायता से दिनांक 3 फरवरी 2020 को जमींदोज किया गया।
बाद में उक्त भवन के टिन व लोहे के सामान को लोक निर्माण विभाग के बारहमासियों ने कई दिनों तक निकाला व वाहन में भरकर ले गए। एसडीएम खराड़ी ने उक्त मलबे को भी तत्काल हटाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के दिए थे किन्तु आज 22 माह बाद उक्त मलबा स्कूल परिसर में पड़ा हुआ है।