उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाया जाए

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, सीईओ यूडीए एसएस रावत, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

सांसद द्वारा बैठक में निर्धारित बिन्दुवार एजेण्डा की समीक्षा की गई। नर्मदा घाटी परियोजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में विकास खण्डवार कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि उज्जयिनी-उज्जैन पाईप लाइन योजना के अन्तर्गत घट्टिया और उज्जैन विकास खण्ड में पाईप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। योजना के पूर्ण होने पर तराना और घट्टिया तहसील के अन्तर्गत 24817 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जायेगी और ग्रामों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

नर्मदा-मालवा-गंभीर लिंक परियोजना के अन्तर्गत उज्जैन, घट्टिया, बडऩगर और महिदपुर के विभिन्न ग्रामों में 15500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है। सांसद श्री फिरोजिया ने बैठक में कहा कि इन्दौर और देवास रोड स्थित कई कॉलोनियों- तुलसी नगर, महावीरबाग, महेश विहार, त्रिवेणी विहार में रहवासियों को पीने का पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा है। इस वजह से गर्मी में स्थानीय निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। अत: पेयजल सप्लाय का कार्य तेज गति से किया जाये।

अमृत मिशन की समीक्षा के दौरान सीवरेज प्रोजेक्ट में घरों के ड्रेन वाटर को सीवर चेम्बर से जोड़े जाने की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि नगर निगम, पीएचई और स्मार्ट सिटी का आपस में उचित समन्वय करे । तीनों विभाग के अधिकारी साइट पर जाकर निरीक्षण करें। कई कॉलोनियों में ड्रेनेज लाइन पहले से है। वहां हाऊस होल्ड कनेक्शन शीघ्र-अतिशीघ्र किये जायें।

सीवर चेम्बर सीमेन्ट-कांक्रीट के बनाये

शहर में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि सीवर चेम्बर सीमेन्ट-कांक्रीट के बनाये जायें। जहां भी ईंट के सीवर चेम्बर बनाये गये हैं, उन्हें तुड़वा कर सीसी चेम्बर बनाये जायें, क्योंकि ईंट के बनाये चेम्बर अक्सर ढह जाते हैं, जिससे जलभराव की समस्या आती है और सीवर लाइन ब्लॉक हो जाती है। सीवर लाइन खोदने के बाद निर्धारित समयावधि में सडक़ बनायें, ताकि आम जनता को आवागमन में परेशानी न हो। रोज बैठक करें और प्रति सप्ताह की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायें।

महाराजवाड़ा के समीप शादी के मण्डप बनाये

स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाया जाना चाहिये। इसके अन्तर्गत महाराजवाड़ा के समीप शादी के मण्डप बनाये जायें। इसके लिये परियोजना तैयार करें। नगर निगम द्वारा संचालित स्वीमिंग पुल में निर्धारित किये गये शुल्क को कम करने के निर्देश विधायक जैन द्वारा दिये गये। सिद्धवट पर किये जा रहे विकास कार्य की धीमी गति पर सांसद और विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार को टर्मिनेट करने के लिये कहा। विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रतिदिन प्रदेश और देश के विभिन्न कोने से लोग वहां पिंडदान और तर्पण के लिये आते हैं। निर्माण कार्य की गति धीमी होने से उन्हें असुविधा हो रही है।

जीरो पाइंट ब्रिज से उद्योगपुरी तक सडक़ बनवाये

विधायक श्री जैन ने जीरो पाइंट ब्रिज से उद्योगपुरी तक सडक़ बनवाये जाने का प्लान तैयार करने के लिये कहा। सांसद श्री फिरोजिया ने महाकाल मन्दिर के समीप, फव्वारा चौक और फ्रीगंज के समीप शौचालय बनवाये जाने के निर्देश दिये। विधायक श्री जैन ने रामघाट पर बन्द पड़े शौचालय को पुन: प्रारम्भ करवाये जाने के लिये कहा।

पाश्र्वनाथ सिटी में पॉवर ग्रिड लगाने का निर्णय

सांसद श्री फिरोजिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान मंछामन और कानीपुरा में आवास की स्थिति की समीक्षा की। विधायक श्री जैन ने कहा कि कोड़ बस्ती में रहने वाले लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इसके लिये टंकी बनवाई जाये। सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि पाश्र्वनाथ सिटी देवास रोड में बिजली और पेयजल की काफी समस्या है। वहां वर्तमान में लगभग 250 परिवार निवास करते हैं। उनकी परेशानी को समझते हुए पार्श्वनाथ सिटी में पॉवर ग्रिड लगाई जाये । साथ ही नगर निगम पाश्र्वनाथ सिटी के बंधक कमर्शियल प्लाट को आवासीय करने की कार्यवाही करे जिससे कॉलोनी की बिजली की समस्या का निदान हो सके ।

शांति पैलेस से उन्हेल मार्ग से अतिक्रमण हटेगा

बैठक में सिंहस्थ भूमि पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण की समीक्षा के दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि शान्ति पैलेस से लेकर नागदा-उन्हेल मार्ग तक कई अस्थाई अतिक्रमण किये जा रहे हैं उन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाये। महाकाल मन्दिर में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में दर्शन के लिये विधिवत व्यवस्था बनाई जाये। चिन्तामन में लड्डू प्रसाद इकाई चालू करवाई जाये। महाकालेश्वर मन्दिर के समीप अस्पताल या डिस्पेंसरी बनवाई जाये। महाकालेश्वर मन्दिर का प्रसाद काउंटर रेलवे स्टेशन पर लगाये जाने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाये।

सीएम राइज के आठ स्कूल बनेंगे

सर्वशिक्षा अभियान के समीक्षा के दौरान सांसद ने जिले में सीएम राइज स्कूल बनाये जाने की समीक्षा की। जानकारी दी गई कि सीएम राइज के पहले चरण में जिले में आठ स्कूल बनाये जाने हैं। इनमें तीन शहर में तथा पांच ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जायेंगे। जिन विद्यालयों में बाउंड्री नहीं है वहां अस्थाई अतिक्रमण और कब्जे हो रहे हैं, उनकी सूची भेजी जाये। कोविड महामारी के चलते सीबीएसई स्कूलों में बच्चों की फीस माफी के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें।

अधूरी सडक़ पूरी करें

उज्जैन विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि यूडीए के अन्तर्गत अंजुश्री होटल के पीछे विकास प्राधिकरण द्वारा सडक़ बनाई जा रही है। इसका कार्य मध्य में ही छोड़ दिया गया है। सडक़ को अन्तिम सिरे तक मिलाया जाये, ताकि प्राधिकरण के प्लाट रोड के दोनों तरफ निकाले जा सकें और व्यावसायिक गतिविधि को बढ़ावा मिले।

जानकारी दी गई कि यूडीए द्वारा नवीन प्रस्तावित योजना क्रमांक-टीडीएस03/2022 एवं टीडीएस04/2022 विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के समीप बनाये जाने के लिये संचालक मण्डल की बैठक में स्वीकृति उपरान्त विगत 30 अप्रैल को समाचार-पत्रों में प्रकाशित किया जाकर योजना मप्र शासन को प्रेषित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि सोयाबीन प्लांट के समीप स्थित खाली जमीन में उद्योग लगाये जाने की संभावना है। इस हेतु विधिवत कार्य योजना तैयार की जाये।

Next Post

स्कॉटलैण्ड से लौरा एवं जेड अचानक सेवाधाम पहुँची; भजन सुने, बोली मन को बहुत सुकून मिला

Mon May 9 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में स्कॉटलैण्ड निवासी लौरा एवं जेड भारत में दिव्यांग, बहु दिव्यांग एवं मनोरोगियों के लिए की जा रही सेवा देखने हेतु अकस्मात पहुंचे एवं यहां की व्यवस्थाओं को देखा। आश्रम के मुख्य द्वार पर आश्रम के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सद्गुरू बैण्ड के माध्यम से […]