नगर निगम के नए बोर्ड की पहली बैठक में हुआ फैसला
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम के 2 जोन कार्यालय बढ़ाए जाने की प्लानिंग को नगर निगम सदन में झटका पड़ गया है। सत्तारूढ़ भाजपा के कई सारे पार्षद ही इस प्रस्ताव के खिलाफ खड़े हो गए। सदन में तय किया गया कि फिलहाल किसी जोन समिति को नहीं बदला जाएगा, जोन समितियां पूर्व की तरह की काम करती रहेंगी।
नगर निगम के नए बोर्ड का पहला सम्मेलन गुरुवार दोपहर 12.15 बजे से शुरू हुआ। निगम सचिव की ओर से सम्मेलन के एजेंडे में केवल एक प्रस्ताव ही शामिल किया गया था। जोन समितियों के पुर्नगठन के प्रस्ताव के सामने आने के बाद एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, पार्षद सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, योगेश्वरी राठौर, गब्बर भाटी पूरक प्रस्ताव ले आए। पूरक प्रस्ताव में जोन समितियों को यथावत रखे जाने की बात कहीं गई।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने भी इस पर सहमति जताई। जोन समितियों के पुर्नगठन का विरोध करने वाले पार्षदों का तर्क था कि पिछले 7 साल में नागरिक अपने जोन कार्यालयों को अच्छे से जान चुके है, यदि अब इनमें फेरबदल हुआ तो आम लोग परेशान होंगे।
शिक्षक सम्मान समारोह का बजट ही नहीं
नगर निगम हर साल 5 साल सितंबर शिक्षक दिवस पर शहर के सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित करता है। पिछले दो साल से नगर निगम में प्रशासक कार्यकाल था। शिक्षक सम्मान समारोह के लिए नगर निगम के बजट में प्रावधान ही नहीं है।
इसके अलावा निगम की शिक्षा समिति का भी अभी गठन नहीं हो सका है, लिहाजा तय किया गया है कि प्रतिवर्षानुसार शिक्षक सम्मान समारोह होगा, स्मार्ट सिटी कंपनी के जरिए इसका खर्च निकाला जाएगा और कार्यक्रम के लिए पार्षद अपने क्षेत्र के शिक्षकों के नाम सौपेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पक्ष और विपक्ष के 5 पार्षदों की एक समिति बनाने का फैसला हुआ है।
आयुक्त से कहा- कुर्सी से उठकर जवाब दे
निगम सम्मेलन में कई सारे पार्षदों ने निगम अधिकारियों द्वारा फोन कॉल अटेंड नहीं किए जाने की शिकायत की थी। नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने इस पर आयुक्त अंशुल गुप्ता से जवाब तलब किया। आयुक्त ने हाथ में माईक लिया और अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही जवाब देने लगे।
एमआईसी सदस्य ने शिवेंद्र तिवारी ने इस पर निगम अध्यक्ष को इशारे से इंगित किया। तत्काल ही निगम अध्यक्ष ने आयुक्त से कह दिया- आप सवाल का जवाब बैठकर नहीं खड़े होकर दिजिए। सदन के भीतर आसंदी का सम्मान करना चाहिए।
खास बातें सम्मेलन की
- जोन कार्यालयों की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं रहेगा, सभी जोन कार्यालय यथावत चलते रहेंगे। एक दो दिनों में जोन अध्यक्षों के चुनाव करा लिए जाएंगे।
- शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के लिए 5 पार्षदों की समिति बनाई गई है। यह समिति आयोजन की व्यवस्था देखेगी। समिति में 3 पक्ष 2 विपक्ष के पार्षद शामिल रहेंगे।
- नगर निगम का इस साल का बजट प्रशासक कार्यकाल में तैयार हुआ है लिहाजा सभी पार्षदों को बजट की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा गया है। पार्षदों की राय के आधार पर इसमें संशोधन होकर एमआईसी के माध्यम से पूरक बजट सदन की अगली बैठक में पेश किया जाएगा।
- कार्तिक मेले का आयोजन भी नजदीक ही है। प्रशासक कार्यकाल के बजट में कार्तिक मेले के खर्च पर भी जमकर कैंची चलाई गई है। सदन की अगली बैठक में इस पर भी चर्चा होगी।
- नगर निगम के कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिंबंधित करने का निर्णय लिया गया है।
- इसके अलावा नगर निगम में बोतलबंद पानी का इस्तेमाल भी बंद किया जाएगा। निगम मुख्यालय में अब वहीं पानी उपयोग में लाया जाएगा जो पूरे शहर में सप्लाय हो रहा है।