बडऩगर, अग्निपथ। अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खरसौदकलां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं मतदान केंद्रो का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान रूनिजा में छात्रावास का निरीक्षण कर सफाई व अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई।
एसडीएम को निरीक्षण के दौरान आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास में सफाई, पानी एवं अन्य व्यवस्था सही नहीं पाई गई। जिसके चलते एसडीएम द्वारा छात्रावास अधीक्षक को नाराजगी व्यक्त की गई। छात्रावास अधीक्षक श्रीमती कमलेश कुरील को छात्रावास में आवश्यक सुविधाएं पानी, साफ – सफाई एवं प्रतिदिन शासन के नियमानुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य व मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
एसडीएम ने खरसौद में स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था का निरीक्षण कर नि:शुल्क उपलब्ध दवाईयों की मात्रा के बारे में जानकारी ली व स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ से आम लोगों को दी जाने वाली दवाईयां, एंटी बायोटिक्स, टी.पी.टी., ओ.पी.डी. पंजीयन रजिस्टर आदि की जांच की। एसडीएम द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत शासकीय उ.मा. विद्यालय खरसौदकलां मतदान केन्द्र क्रं. 51, 52, एवं 53 का निरीक्षण कर फॉर्म 7, फॉर्म 6, 8 का परीक्षण किया एवं मतदान केन्द्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।