2018 में पूर्व सिविल सर्जन ने नौकरी से दे दिया था इस्तीफा, बाकी अन्य डॉक्टर्स की लंबी चौड़ी फौज
उज्जैन, अग्निपथ। जिला और चरक अस्पताल में बड़ी सं या में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स पदस्थ हो गये हैं, लेकिन अभी तक स्किन रोग विशेषज्ञ (डर्मटालॉजिस्ट) की पदस्थी अभी तक नहीं हो पाई है। जबकि यह पद वर्षों से ऐसे ही खाली पड़ा हुआ है। निजी क्लिनिकों में जाकर मरीज अपनी जेब ढीली कर रहा है।
जिला अस्पताल में स्किन रोग विशेषज्ञ की कमी विगत 5 साल से बनी हुई है।
तात्कालिन सिविल सर्जन डॉ. एनके त्रिवेदी काफी अच्छे स्किन रोग विशेषज्ञ थे, जिन्होंने सन 2018 में अपने पद से त्यागपत्र देकर अपनी निजी क्लिनिक का संचालन शुरू कर दिया था। इसके बाद से इस पद पर आज तक एक भी डॉक्टर पदस्थ नहीं हो पाया है। जानकारों के अनुसार स्किन रोग विशेषज्ञ शासकीय नौकरी की जगह अपनी निजी क्लिनिक संचालित कर रहे हैं। उनका शासकीय नौकरी की ओर रुझान नहीं के बराबर है। ऐसे में इस बीमारी से पीडि़त मरीज निजी क्लिनिक की ओर जाने को विवश है। वैसे भी पर्यावरण प्रदूषण के इस दौर में हर तीसरे व्यक्ति को स्किन से संबंधित कोई ना कोई रोग है।
इन विभागों में ये डॉक्टर्स पदस्थ
जिला और चरक अस्पताल में 16 से 17 विभाग हैं। इनमें सर्जरी विभाग में डॉ. मुंशी खान, डॉ. अजय दिवाकर, डॉ. नरेन्द्र गोमे, डॉ. एके सिंह, डॉ पंकज टांक, डॉ. अनिल कंडारिया पदस्थ हैं। इसी तरह हड्डी रोग विभाग में डॉ. महेश मरमट, डॉ. सुधीर राठौर, डॉ. चिन्मय चिंचोलीकर, डॉ संजय राणा प्रमुख हैं। नेत्र रोग विभाग में डॉ. निलेश चंदेल, डॉ. नीना भावसार, डॉ. आभा जैथलिया, डॉ. अदिति सिंह पदस्थ हैं। ईएनटी विभाग का डॉ. दिनेश यादव, डॉ. अंशु अरोरा, डॉ. रत्नाकर काम देख रहे हैं। मानसिक रोग विभाग में डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. पुलकित पांडे, डॉ. नीतराज गौड़ जोकि आरएमओ का कार्यभार भी संभाल रहे हैं पदस्थ हैं।
कैंसर रोग विभाग का डॉ. अमित सावेरा, डॉ. सीएम त्रिपाठी काम देख रहे हैं। दंत रोग विभाग में डॉ. आरती मेनिया, डॉ. संगीनी करझरे, डॉ. शैलेन्द्र चंदेला, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. शिवनारायण और 7 बांडेड डॉक्टर्स पदस्थ हैं। पैथालॉजी विभाग का काम डॉ. एसएन भिलवार, डॉ. सुरभि, डॉ. शालू, डॉ. वैशाली और डॉ. संगीता गुप्ता देख रहे हैं। एक्सरे एवं सोनोग्राफी विभाग डॉ. अनिल भार्गव, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. विक्रम रघुवंशी देख रहे हैं।
चरक अस्पताल के गायनिक विभाग में डॉ. संगीता पलसानिया, डॉ. रेणु दुबे, डॉ. रेखा गोमे, डॉ. अनिता जोशी, डॉ. सुनीता शर्मा प्रसूता मरीजों को देख रही हैं। इसी तरह शिशु, नवजात विभाग को डॉ. यूपीएस मालवीय, डॉ. अग्रवाल, डॉ. शाक्य, डॉ. एमडी शर्मा, डॉ. कुलदीप सहित 10 डॉक्टर्स देख रहे हैं।