जल निकासी के लिए कॉलोनियों का सर्वे कर प्लान तैयार किया जाए : महापौर

महापौर मुकेश टटवाल ने वार्ड क्रमांक 17 की कई कॉलोनियों का निरीक्षण किया

उज्जैन, अग्निपथ। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा गुरूवार को वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत प्रेम नगर, प्रीति नगर, रतन एवेन्यू इत्यादि कॉलोनी में जल निकासी एवं जल भराव की समस्या के संबंध में निरीक्षण करते हुए निगम अधिकारियों को जल निकासी के लिए सर्वे करते हुए प्लान तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।

प्रेम नगर, प्रीति नगर, रतन एवेन्यू कॉनोनी के रहवासियों द्वारा जल निकासी एवं जल भराव की समस्या के संबंध में महापौर मुकेश टटवाल को अवगत करवाया गया था। महापौर द्वारा क्षैत्रिय पार्षद एवं निगम अधिकारियों के साथ कालोनीयों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया। जिसमें देखने में आया कि रहवासियों द्वारा नाली के ऊपर तक ओटले बनाते हुए पक्का निर्माण किया गया है।

जिसके कारण नाली की सफाई समय से नहीं हो पाती है जिसके कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है महापौर द्वारा रहवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा जिस प्रकार से नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया है, उसे हटाकर नाली की सफाई करवाई जाए।

जिस पर रहवासियों ने भी निगम को सहयोग करते हुए सफाई करने की बात कही ताकि इस समस्या से निजात मिल सके। महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों को जल निकासी, जल भराव के समस्या के स्थाई समाधान हेतु निर्देशित किया कि कालोनीयों का सर्वे किया जाए। एक ऐसा प्लान तैयार किया जाए ताकि वार्ड 17 की उक्त कालोनीयों के साथ ही आस-पास की कालोनियों की जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल, झोनल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

गऊघाट फिल्टर प्लांट पर सोलर पैनल को उपयोग करने के महापौर ने दिये निर्देश

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा गुरुवार को गऊघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि यहां लगे सौलर पैनलों का आवश्यक संधारण करवाया जाकर उपयोग किया जाए।

ऊर्जा विकास निगम द्वारा गऊघाट फिल्टर प्लांट एवं अंबोदिया डेम स्थित पीएचई की भूमि पर सोलर पैनल लगाई गई है। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा विभाग के प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा एवं पीएचई अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। देखने में आया कि गऊघाट स्थित फील्टर प्लांट पर लगे सोलर पैनल का संधारण नहीं हो पा रहा है, एवं यह ठीक से कार्य भी नही कर रहे है।

महापौर ने संबंधित अधिकारी को उक्त सोलर पैनल का आवश्यक संधारण करवाते हुए उपयोग करने, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करवाने के साथ ही सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

विभाग के अधिकारियों द्वारा अंबोदिया डेम पर लगे सोलर पैनलो के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि यहा से बिजली के बिल में डेढ़ से दो लाख की बचत प्रति माह होती है एवं पैनलों का उचित ढंग से रख रखाव एवं संधारण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, कार्यपालक यंत्री एनके भास्कर, मनोज खरात, राजीव गायकवाड उपस्थित रहे।

Next Post

क्षिप्रा नदी से लाश मिली, बैग में रखे थे पत्थर

Thu Feb 1 , 2024
मृतक की पहचान का प्रयास कर रही पुलिस उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी से गुरूवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसके कंधे पर बेग टंगा था, जिसमें पत्थर भरे मिले है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके प्रयास किये जा रहे है। महाकाल थाना पुलिस ने […]