रतलाम एसपी को हुई शिकायत, ऑनलाइन व नगद रुपए लिए
रतलाम, अग्निपथ। रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को शिकायत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रतलाम के विजयसिंह पिता हिम्मतसिंह, रीता पांचाल, बलराम कुमावत, अर्जुन पाटीदार ने एसपी को शिकायत की है। शिकायत में बताया कि वह पूर्व में मेडिकल कॉलेज में अस्थाई रूप से नर्सिंग स्टाफ में पदस्थ थे। लेकिन कोविड के बाद उन्हें वहां से हटा दिया।
इसी दौरान उनके साथ काम करने वाले महावीर नगर रतलाम के अजहर अली पिता अजगर अली ने मेडिकल कॉलेज में स्थाई नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बदले उसने रुपयों की डिमांड की। अजहरअली को समय-समय पर ऑनलाइन व नगद रुपए दिए गए। तीन साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई नौकरी नहीं मिली।
पूर्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पर भी शिकायत की। कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ताओं ने एसपी को बताया कि वापस रुपए मांगे तो गाली-गलौच कर डराया धमकाया जा रहा है। एसपी ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
किससे कितने लिए रुपए
सभी ने ऑनलाइन व नगद रुपए अजहर अली को दिए। विजयसिंह ने 2 लाख 65 हजार रुपए, रिता पांचाल ने 3 लाख 19 हजार 700, बलराम कुमावत ने 3 लाख एवं अर्जुन पाटीदार ने 3 लाख रुपए दे चुका है। लेकिन नौकरी नहीं लगाई और नहीं रुपए वापस लौटाए है। सभी शिकायतकर्ताओं के पास ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशाट भी है। जो कि शिकायत के साथ एसपी को दिए है। शिकायतकर्ताओं को कहना है कि अभी तो हम चार लोग सामने आए है। जांच होती है तो और भी शिकायतकर्ता सामने आएंगे।