दो कारें चकनाचूर, 3 सेकंड पहले ही गुजरा बाइक सवार बाल-बाल बचा
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार सुबह मंगलनाथ रोड पर सांदीपनि आश्रम के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इसमें दो कारें नष्ट हुई है, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है। आश्रम के सामने लगा करीब 75 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे से गुजर रहा एक बाइक सवार महज तीन सेकेंड पहले ही गुजरा था, इस कारण वह बाल-बाल बच गया। जैसे ही बाइक सवार गुजरा पेड़ बीच सडक़ पर गिर गया। बाइक सवार के निकलने से ठीक पहले एक कार भी निकली थी। पेड़ गिरने से यहां खड़ी दो नई कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गनीमत रही की कार में उस वक्त कोई सवार नहीं था।
इतना ही नहीं आश्रम के सामने और आस-पास भी भीड़ नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10 साल पहले भी बारिश के ही मौसम में एक पेड़ इसी तरह अचानक गिर गया था। उस हादसे में दो ऑटो क्षतिग्रस्त हुए थे।
पेड़ गिरने से आज दो कारें पूरी तरह से चकनाचूर हो गई हैं। जिसमें एक मारुति डिजायर और दूसरी होंडा सिटी है। बताया जा रहा है की दोनों कार इंदौर निवासी डॉ. राकेश बाबूलाल सोनकर की थी। वे सभी परिवार जनों के साथ आश्रम में दर्शन करने अंदर गए थे। श्रद्धालु कार में सवार होकर महाप्रभु जी की बैठक में दर्शन के लिए पहुंचे थे। सभी दर्शन करने मंदिर में चले गए और ड्राइवर कार के बाहर थे।
इसी दौरान वहां लगा पीपल का पेड़ अचानक गिर गया जिससे वह अफरा तफरी मच गई। घटना की सुचना पर महापौर मुकेश टटवाल भी पहुंचे उन्होंने तुरंत पेड़ काटने की मशीन और नगर निगम से मेन पावर बुलाकर पेड़ को रस्ते से हटाने का कार्य शुरू करवाया। महापौर टटवाल ने बताया कि गनीमत रही की सही श्रद्धालु सुरक्षित है। दो कार पूरी तरह से डेमेज हुई है। पेड़ एक तरफ से पूरी तरह सडऩे के कारण गिरा है।
गिराऊ एवं जर्जर वृक्षों के सर्वे के उद्यान प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी ने दिये निर्देश
सांदीपनि आश्रम के बाहर हुई पेड़ गिरने की घटना के बाद गुरुवार दोपहर को उद्यान प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने नगर निगम में समिति की बैठक कर ऐसे गिराऊ-जर्जर वृक्षों के सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। वृक्षों का सर्वे करवाकर उस पर नोटिस चस्पा किया जायेगा। श्री तिवारी ने बैठक में कहा कि ऐसे वृक्ष जो उम्रदराज हो चुके है वे सरकारी भूमि पर है या किसी व्यक्ति के परिसर में सभी का सर्वे कराया जाये यदि किसी निजी भूमि पर है तो सम्बन्धित को सूचना पत्र जारी किया जाये।
आम नागरिक भी नगर निगम कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 2535244 पर गिराऊ या जर्जर वृक्ष की सूचना दे सकते हैं। बैठक में 7 सितंबर को स्वच्छ वायु दिवस होने पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिस संस्था अथवा व्यक्ति ने अधिक से अधिक पौधारोपण किया है उनका सम्मान एनकेप के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया।
ऐसे व्यक्ति अथवा संस्था नगर निगम उद्यान विभाग को सूचित कर अपना नाम 4 सितंबर तक दर्ज करवा सकते है। बैठक मे एनकेप के माध्यम से नगर वन निर्माण हेतु कर्कराज एवं नृसिंह घाट का स्थल चयन करने के भी निर्देश दिये ।
शहर के विभिन्न उद्यानों में जहां कार्य प्रस्तावित है वहां कार्य कराये जाने के साथ ही पौधरोपण अभियान में लगाये गये पौधे का जियो टैग विक्रय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया।