पीएम-श्री पर्यटन : इंदौर से उड़ानों को नहीं मिल रहे यात्री; किराए में 50 प्रतिशत छूट के बावजूद सीटें खाली
उज्जैन, अग्निपथ। पीएम-श्री वायु पर्यटन सेवा के तहत इंदौर से उज्जैन के बीच उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। लगभग दो महीने पहले इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश के शहरों को आपस में हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए जून में शुरू की गई पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा को यात्री नहीं मिल रहे है। 6 सीटर विमान में इक्का-दुक्का यात्री ही सफर कर रहे है। वहीं कंपनी ने अपना डिस्काउंट बढ़ा कर फिर से 50 प्रतिशत कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने जून में शुरुआत के बाद 13 जुलाई से उज्जैन की उड़ान का संचालन बंद कर दिया था। कंपनी का कहना था कि सेवा को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। इसका कारण उज्जैन हवाई पट्टी पर आवारा पशु, हिरण और नीलगाय आना है। इन्हें रोकने के लिए तार फेंसिंग को ऊंचा किया जाएगा और फिर उड़ानों का संचालन शुरू होगा। अब संचालन शुरू हो गया है। कंपनी ने यात्रियों की कमी को देखते हुए इंदौर के खाते से भी उड़ानों को कम किया है। पहले खजुराहो के लिए भी सीधी उड़ान शुरू की गई थी।
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इंदौर से जबलपुर और भोपाल के लिए सीधी उड़ान संचालित कर रही है। लेकिन यात्री नहीं मिल रहे हैं। बुधवार को उड़ानों का संचालन हुआ, लेकिन जबलपुर से इंदौर आने वाली उड़ान खाली रही। वहीं भोपाल से इंदौर आने वाली उड़ान को केवल दो यात्री मिले, जबकि इंदौर से भोपाल जाने वाली उड़ान में भी केवल दो ही यात्री सवार हुए थे। सूत्रों का कहना है कि कंपनी लगातार प्रमोशनल डिस्काउंट दे रही है, लेकिन फिर भी यात्री नहीं मिल रहे हैं।