तपती गर्मी में भगवान महाकाल को शीतलता के लिए बांधे मिट्टी के 11 कलश

Mahakal galantika

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बैशाख माह शुरू होते ही रविवार से 11 जून तक बाबा महाकाल पर 11 मिट्टी के कलशों से सतत जलधारा बहेगी। ताकि भगवान महाकाल को गर्मी से राहत मिलती रहे।

इन कलशों पर देश की प्रमुख नदियों के नाम अंकित किए गए हैं। इनमें गंगा, सिंधु, सरस्वती, यमुना, गोदावरी, नर्मदा, कावेरी, शरयु, शिप्रा और गण्डकी शामिल हैं। मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुसार यह आयोजन हर साल वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा तक चलता है।

मंदिर के महेश पुजारी के अनुसार, भगवान के मस्तक पर रखी 11 मटकियों से रक्षा सूत्र के माध्यम से एक-एक बूंद गिरती है। यह जलधारा बाबा महाकाल को गर्मी और हलाहल की उष्णता से राहत देती है। इससे भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है।

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि से वैशाख स्नान का आरंभ हो जाता है। धर्मशास्त्र में वैशाख मास का विशेष महत्व है। इस माह के अंतर्गत भगवान विष्णु व भगवान शिव की संयुक्त पूजन करने की परंपरा है। भगवान विष्णु, भगवान शिव का चंदन और सुगंधित द्रव्य व पुष्पों के माध्यम से उपासना का अनुक्रम करना चाहिए। जिन जातकों की जन्म कुंडली में बृहस्पति एवं राहु की स्थिति कमजोर है। ऐसे जातक वैशाख मास पर्यंत भगवान विष्णु और शिव का वैदिक अनुष्ठान करें। कुछ ना हो सके तो जल अवश्य चढ़ाएं, चंदन अर्पित करें सुगंधित पुष्प चढ़ाएं।

महाकाल लोक का रोपवे स्टेशन स्मार्ट पार्किंग में बनाने की तैयारी

उज्जैन, अग्निपथ। दो साल पहले त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर रोड पर, महाकाल लोक के सामने एक नई पार्किंग बनाई गई थी। लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पार्किंग को अब हटाया जाएगा।

दरअसल, इस स्थान पर अब रोपवे का एक स्टेशन निर्माण प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा रोपवे परियोजना के भूमि पूजन में आने की खबर के बाद इसे हटाने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जा सकती है।

महाकाल लोक के सामने साल 2023 में बनी पार्किंग का संचालन स्मार्ट सिटी ने एक निजी एजेंसी को सौंपा था। इसमें 228 कार, 148 दोपहिया वाहन, 25 बसें और 7 ई-रिक्शा सहित कुल 408 वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध थी। यह पार्किंग 24 घंटे संचालित होती है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी इस पार्किंग को अब जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। नई बनने वाली मल्टी-लेवल पार्किंग और प्रवचन हॉल की (डीपीआर) उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार की जाएगी।

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि रोपवे का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पहला स्टेशन महाकाल लोक की वर्तमान पार्किंग स्थल पर बनाया जाएगा। यहां पहले से बनी स्मार्ट पार्किंग को हटाकर, पास ही स्थित तकिया मस्जिद के समीप खाली पड़ी भूमि पर नई पार्किंग बनाई जाएगी। यहीं पर महाकाल मंदिर का प्रवचन हॉल भी बनेगा। इस बार जो पार्किंग बनाई जाएगी, वह एक मल्टी-लेवल पार्किंग होगी।

Next Post

शादी में बचा खाना खाने से गई तीन गौवंश की जान

Sun Apr 13 , 2025
दो गौवंश की गौरक्षकों ने बचाई जान शाजापुर, अग्निपथ। शरद नगर में एक के बाद एक तीन गौवंश की मौत हो गई। जबकि दो गौवंश की जान सूचना मिलने पर पहुंचे गौरक्षकों ने बमुश्किल बचाई। हालांकि उन गौवंशों को भी अभी गौरक्षकों ने अपनी निगरानी में रखा है। बताया जाता […]