उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर क्षेत्र और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने अब आधुनिक तकनीकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मंदिर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की जांच के लिए अब पोर्टेबल बैगेज स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है। यह स्कैनर बड़ी संख्या में लोगों के बैग कम समय में जांचने में सक्षम है, जिससे सिंहस्थ-2028 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा। इसके लिए टू व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर गाडिय़ां आएंगीं।
महाकाल मंदिर के बाहर त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्कैनर युक्त वाहन को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा उपकरणों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को निर्देशित किया कि स्कैनर का नियमित संचालन किया जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में इसका प्रभावी उपयोग हो।
महाकाल मंदिर के सभी गेट पर जांच
फिलहाल एक व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर से महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर सहित शहर के मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों के बैग स्कैन किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त महाकाल मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। त्रिवेणी संग्रहालय के पास व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर गाड़ी खड़ी कर संदिग्ध लोगों के बेग लगातार स्केन किए जा रहे हैं।
कुंभ के लिए आएंगे आधुनिक उपकरण
उन्होंने बताया कि सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में दो और वाहन माउंटेड स्कैनर मंगवाने के लिए ऑर्डर दिए हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि सिंहस्थ जैसे भव्य आयोजन के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।