अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज स्वास्थ्य शिविर, 2 घंटे खुलेंगी ओपीडी

charak hospital चरक अस्पताल

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चरक अस्पताल में संचालित होगा शिविर

उज्जैन, अग्निपथ। जिला चिकित्सालय उज्जैन में आज रविवार 1 अक्टूबर को अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक जांच एवं उपचार किया जायेगा।

शिविर हेतु विशेषज्ञ, चिकित्साधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आवश्यक रूप से लगाई ेगई है। शिविर का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। शिविर का आयोजन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में किया जा रहा है।

शिविर में चिकित्सा विभाग एवं एनसीडी, क्लिनिक शल्यक्रिया विभाग, अस्थिरोग विभाग, नेत्ररोग विभाग, नाक, कान, गला रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, कैंसर रोग विभाग, क्षयरोग विभाग, दन्तरोग विभाग, फिजियोथेरिपी विभाग, पेथोलोजिकल विभाग, एक्सरे एवं सोनोग्राफी विभाग, दवाई वितरण विभाग, पंजीयन विभाग, ईसीजी विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। चरक चिकित्सालय में वृद्धजनों हेतु अलग से ओपीडी विंडो बनाई जायेगी जिसमे ओपीडी, जांच स्लिप एवं आभा आईडी कार्य किया जायेगा।

आज 2 घंटे खुलेगी ओपीडी

आज 1 अक्टूबर रविवार अवकाश एवं 2 को गांधी जयंती पर शासकीय अवकाश होने के कारण अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों के उपचार के लिये जिला चिकित्सालय एवं अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित समस्त ओपीडी आज 1 अक्टूबर को प्रात: 9 से 11 बजे तक चालू रहेंगी। इमरजेंसी ड्यूटी, वार्ड – विभाग की ड्यूटियां अपने रोटेशन अनुसार संचालित रहेंगी।

Next Post

पुरुष स्टाफ को आते देख चिल्ला उठती है पीडि़त बच्ची

Sat Sep 30 , 2023
इंदौर में पीडि़ता के डॉक्टरों से मिले कमलनाथ, बोले- बच्ची का स्वास्थ्य अब ठीक, लेकिन मानसिक हालत चिंताजनक इंदौर, अग्निपथ। उज्जैन रेप की 12 वर्षीय पीडि़ता ऑपरेशन के बाद फिजिकली ठीक महसूस कर रही है लेकिन मेंटली तौर पर अभी डिस्टर्ब है। उसे अस्पताल में एडमिट हुए तीन दिन हो […]

Breaking News