12 लाख रुपये और कार जब्त
धार, अग्निपथ। धार पुलिस ने अंतर्राज्यीय ATM चोर गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 11 लाख 99 हज़ार रुपये की नगदी सहित घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को 6 दिसंबर को महाराष्ट्र के सातारा तालुका (जिला सातारा) से सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी चुराकर मध्यप्रदेश की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और पारुल बेलापुरकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक धार सुजावल जग्गा के निर्देशन में पूरे धार जिले में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर रवि सोनेर के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया और तत्काल जीरो पॉइंट घाटाबिल्लौद पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद बताई गई सूचना के अनुसार, एक क्रेटा कार (DL 8CAT 1380) आती हुई दिखी। टीम ने चौकी प्रभारी घाटाबिल्लौद के बल की मदद से बैरिकेड्स लगाकर कार को रोका। कार में सवार ATM चोर गैंग तीनों संदिग्धों को नीचे उतारा गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सलीम पिता मुल्लीईस्ताक (निवासी दौरख्खी, जिला नूह मेवात, हरियाणा), हसमदीन पिता अल्लाबचाए (निवासी मलार, मलार रोड फलोदी, जोधपुर, राजस्थान), राहुल पिता रफीक (निवासी फिरोजपुर, जिला नूह मेवात, हरियाणा) बताया।
जब्ती और कार्रवाई
ATM चोर गैंग आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 11 लाख 99 हज़ार रुपये की नगदी के साथ घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, कपड़े, स्क्रूड्राइवर, कटर, डुप्लीकेट नंबर प्लेट, डुप्लीकेट आरसी बुक और मोबाइल फोन जब्त किए गए। धार पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र के थाना सातारा तालुका पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय धार पेश किया गया है।
सराहनीय योगदान
इस घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी सुनील शर्मा व उनकी टीम के साथ चौकी प्रभारी घाटाबिल्लौद निलेश मालवीय, आरक्षक लखन, यातायात टीम अनिल राजावत, आरक्षक प्रकाश, सैनिक भागीरथ और सैनिक शिव जाट का सराहनीय योगदान रहा।
