देवास, अग्निपथ। आज जय रेंगा कोरकू सेवा समिति देवास के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने अंतरराष्ट्रीय जु जुत्सी खिलाड़ी रोहिणी कलम सुसाइड केस की न्यायिक जांच कर सुसाइड के लिए उकसाने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया को आवेदन सौंपा।
आवेदन के माध्यम से रोहिणी के मोबाइल की विगत एक माह की सीडीआर निकालने, सुसाइड के पहले रोहिणी के कोच द्वारा छोटी बहन को फोन लगाकर कहना कि उसको जाकर देखो वह कुछ कर ना ले , कोच की भूमिका की जांच करने, रोहिणी आष्टा के जिस स्कूल में पढ़ाती थी वहां के प्राचार्य द्वारा रोहिणी के साथ प्रताडऩा की जांच सहित अन्य कई गंभीर तथ्यों की जांच की मांग की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश देवड़े बिरसावादी ने कहा अंतरराष्ट्रीय जु जुत्सी खिलाड़ी रोहिणी विश्व खेल में चुनी गई भारत की एकमात्र खिलाड़ी तथा भारत की पहली कोच थी। 19 वे एशियाई जुजुत्सु चैंपियनशीप में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पदक भी जीते थे।
सैकड़ों लड़कियों की प्रेरणास्त्रोत तथा बड़ी हिम्मतवाली लडक़ी ऐसा कर ही नहीं सकती जरूर किसी साजिश का शिकार हुई है।इसकी जांच होनी चाहिए।वह न केवल अपने मां बाप , आदिवासी समाज , देवास जिले बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का अभिमान थी।
इस अवसर पर मनोहर कछवाहे,फौजी मगनसिंह भंवरा, नितेश नागलोथ, जितेन्द्र कर्मा, हितेन्द्र सिंह कछवाह,महेश कलम,करन नागवेल, हेमराज सोलंकी,मोजीराम देवड़ा सहित समिति के पदाधिकारी तथा जयस बिरसा ब्रिगेड युवा व समाजजन उपस्थित रहे।
