अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सीहोर में प्रतिभा का प्रदर्शन, 29 दिव्यांगजनों को 49 सहायक उपकरणों का वितरण

सीहोर, अग्निपथ। सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, उपसंचालक सामाजिक न्याय महेश यादव, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया गया।

मुख्य अतिथि प्रिंस राठौर ने दिव्यांग भाई-बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने कर्तव्य और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा प्रयास करते रहने हेतु प्रेरित किया।

प्रतिभा प्रदर्शन और प्रतियोगिताएँ: इस अवसर पर सीहोर ज़िले के सभी विकासखंडों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। बालक एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, व्हील चेयर दौड़, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, समूह नृत्य, एकल नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

49 सहायक उपकरणों का वितरण: दिव्यांग दिवस के अवसर पर ज़िले के दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीहोर की ओर से 49 सहायक उपकरणों का वितरण अतिथियों के हाथों से किया गया। केंद्र के दुर्गादास नागले के सहयोग से 29 दिव्यांगजनों को बैटरी वाली ट्रायसायकल, टी.एल.एम. किट, बैसाखी, श्रवण यंत्र के साथ सुगम्य केन जैसे उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का समापन एवं सम्मान: समापन कार्यक्रम में आयुक्त दिव्यांगजन भोपाल डॉ. अजय खेमरिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचंद्र आर्य, वरिष्ठ न्यायाधीश श्रीमती स्वप्न श्री सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपहार, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों को सेंट्रल बैंक की ओर से भी ट्रॉफी और उपहार दिए गए।

न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने बच्चों को प्रेरणा और मार्गदर्शन देते हुए अपने भविष्य निर्माण के लिए अवसर तलाश कर कार्य करने की प्रेरणा दी।

विजेता और उपकरण प्राप्तकर्ता (उदाहरण):

  • बैटरी वाली ट्रायसायकल: धीरज सिंह, अर्जुन सिंह, शहादत खान, संतोष कुमार, गेंदालाल, आनंदराव, कृपाल सिंह।

  • चित्रकला प्रतियोगिता (प्रथम): कोमल ठाकुर।

  • फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (प्रथम): पूर्णिमा।

  • 100 मीटर दौड़-बालक वर्ग (प्रथम): चतुरदास खरे।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपसंचालक महेश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवल किशोर मालवीय, धर्मेन्द्र ताम्रकार, दीपिका देशराज, फरहीन मिर्जा, कंचन सक्सेना, सीमा शुक्ला, ज्योति विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

बदनावर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंदा, मौके पर मौत

Wed Dec 3 , 2025
बदनावर, अग्निपथ। यहां लेबड़-नयागांव फोरलेन की बड़ी चौपाटी पर बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी और उसे पहियों में बुरी तरह से रौंद दिया। यह हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर बाइक को घसीट कर काफी दूर तक […]

Breaking News