अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने किया अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का सम्मान

Anil singh chandel samman 10 05 22

उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला उज्जैन द्वारा परस्पर सहकारी बैंक मर्यादित उज्जैन नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिलसिंह चंदेल एवं उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा का सम्मान किया गया।

महासंघ के जिला अध्यक्ष गुलाब चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में दोनों का मालवीय प्रथा के अनुरूप साफा व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला महासचिव प्रकाश प्रजापति एवं युवा जिला अध्यक्ष कमल नंदवाना द्वारा बताया गया कि पैनल में करीब 12 लोग चुनाव में थे जिस में सर्वाधिक 1,700 श्री चंदेल को प्राप्त हुए और उन्हें परस्पर सहकारी बैंक मर्यादित उज्जैन का अध्यक्ष घोषित किया गया।

इस मौके पर युवा महासचिव सुनील चौहान, युवा महासचिव राज उदयवाल, जिला विधि सलाहकार नीतेश प्रजापति, युवा जिला महामंत्री मुकेश प्रजापति, युवा सचिव शंकर प्रजापति ,युवा कोषाध्यक्ष राहुल प्रजापति (सुरासा), युवा कार्यालय मंत्री सुमित (लव) प्रजापति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Post

साड़ी व्यापारी पर छेड़छाड़ का आरोप झूठा निकला, सीसीटीवी ने खोली सच्चाई

Tue May 10 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। नईपेठ इलाके में एक महिला ने क्षेत्र के एक व्यापारी पर छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगाए हैं। यह महिला शिकायत लेकर थाने पर पहुंची तो पुलिस ने बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगलवा लिए, किसी भी फुटेज में छेड़छाड़ तो दूर महिला बाजार में दिखी ही नहीं। इसके […]
CCtv camera

Breaking News