अघोषित बिजली कटौती एवं खपत से अधिक बिल के विरोध में दिया ज्ञापन

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती एवं खपत से अधिक बिजली बिल आने के विरोध में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री सतीश कुमार जाटव ज्ञापन दिया गया। मंगलवार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा नगर में प्रतिदिन अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे नगर के घरेलू विद्युत उपभोक्ता एवं विद्युत से संबंधित व्यापार करने वाले व्यापारीयों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

वर्तमान में ग्रीष्मकाल का मौसम होने से भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रहणियों को खाना बनाने में परेशान होना पड़ रहा है साथ ही नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही विद्युत विभाग द्वारा प्रतिमाह जारी विद्युत बिलों में खपत से अधिक राशि का बिल आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के विद्युत संयोजनों पर दिया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि गरीब तबके के लोग अधिक राशि के आ रहे विद्युत बिलों के भुगतान करने में असमर्थ है।

मांग की गई की अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए अन्यथा विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर नगर वासियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी विद्युत विभाग की रहेगी। ज्ञापन देते समय नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रितेश फाफरिया, पार्षद गण गोवर्धन वेदिया, निलेश लोढ़ा, अशोक जायसवाल, इलियास खान, राकेश गवली, विष्णु प्रसाद अटेडिया, विजय भिलाला, राजू जायसवाल, मुन्नालाल गवली, गिरिराज मौर्य मनीष नारेलिया सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

Next Post

सिर में पाटले से वार कर पत्नी की हत्या करने वाले को 10 साल कैद की सजा

Wed May 21 , 2025
आरोपी ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से यह बताया था कि करंट लगने से मौत हुई उज्जैन, अग्निपथ। झारडा थाना क्षेत्र में साल 2022 में सनसनीखेज जघन्य अपराध हुआ था। यहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी के सिर में पाटले से वार कर उसकी हत्या […]