अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, महिला की मौत

मौत

साथी को भी लगी चोट, दो साल से मायके में थी महिला

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर में महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना में उसके साथ मौजूद युवक को भी चोट लगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया मनीषा पति विजय लोहार निवासी मोतीनगर त्रिवेणी इंदौर रोड की शंकरपुर में हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई। दरअसल महिला का तीन साल पहले आलोट के मल्हारगंज में विजय लोहार से विवाह हुआ था। उसका एक वर्षीय बेटा भी है लेकिन पति से विवाद के चलते मनीषा दो साल से मायके में ही रहती है एवं नानाखेड़ा क्षेत्र में घरों में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खाना बनाने का काम करती थी।

रोजाना वह दोपहर 2 बजे तक घर आ जाती थी लेकिन वह शाम तक घर नहीं आई थी। इस पर मनीषा के भाई मनीष ने उसे फोन लगाया तो फोन पंवासा पुलिस ने उठाया और बताया कि मनीषा की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। उसके साथ ईश्वर नामक युवक था जो भाग गया। पता चलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ऑटो-डंपर ने टक्कर मारी

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर-नागदा बायपास पर शाम के समय एक डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया संजय उर्फ संजू पिता शंकरलाल मालवीय उम्र 32 वर्ष निवासी आनंदनगर शाम 6.30 बजे चिंतामण गणेश मंदिर पर सवारी छोडकऱ वापस नानाखेड़ा की तरफ लौट रहा था।

Next Post

मेडिकल व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा घर के सामने रहने वाला युवक ही निकला चोर

Thu Jan 8 , 2026
लाखों के आभूषण चुराए थे, बुधवार रात पकड़ाया उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित ओम सांई ओम अपार्टमेंट में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी के घर एक सप्ताह पहले हुई लाखों के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि […]

Breaking News