अधेड़ ने लिफ्ट देने के बहाने साहेबखेड़ी तालाब पर महिला से दुष्कर्म किया

दुष्कर्म

चीख सुनकर ग्रामीण पहुंचे, फिर महिला ने उसे चप्पल से पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। घटिया थाना क्षेत्र स्थित उज्जैन और घटिया के बीच महिला को लिफ्ट देने के बहाने एक अधेड़ द्वारा वृद्ध महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से महिला को हिम्मत मिली और फिर उसने अधेड़ की चप्पलों से पिटाई कर दी।

घटना घटिया थाना क्षेत्र के ढाबला रेहवारी के पास साहेबखेड़ी तालाब के पास की बताई जा रही है। वारदात के दौरान महिला की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इस पर महिला को हिम्मत मिली और उसने अधेड़ की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया उज्जैन की रहने वाली महिला अपने नाती से मिलने आगर रोड स्थित पानबिहार के छात्रावास जा रही थी। इसी दौरान घटिया निवासी शफी उर्फ शेफू मंसूरी उम्र 45 साल निवासी घटिया रास्ते में महिला को मिला और घटिया जाने का रास्ता पूछने लगा। बातचीत में उसने महिला को लिफ्ट देने की बात की और बाइक पर बैठा लिया।

वह महिला को पनबिहार ले जाने की बजाय ढाबला रेहवारी में साहेबखेड़ी तालाब किनारे ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए और महिला को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। सूचना पर पुलिस आ गई । आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची।

सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंचे और थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

जबलपुर और रतलाम के सौदागर उज्जैन में कर रहे थे नशे की डील, 41 लाख की स्मैक के साथ पकड़ाए

Wed Jan 21 , 2026
2 लाख नगद, आईफोन और 18 लाख की क्रेटा कार भी जब्त उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम के आलोट और जबलपुर में रहने वाले नशे के सौदागर उज्जैन में 41 लाख रुपए की स्मैक की डील करने के लिए आगर रोड आए। यहां एसटीएफ ने इन अंतरराज्यीय नशे के सौदागरों को धरदबोचा। […]
giraftar