धार, अग्निपथ। धार जिले में अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम अनारद में एक खेत में बने टीन शेड (गोडाउन) से 80 पेटी अवैध शराब जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग सात लाख रुपये आंका गया है। लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद चोरी-छिपे अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में महंगी ब्रांडेड शराब का मिलना जिले में ‘बड़े गिरोहों’ के सक्रिय होने और रसूखदारों की मिलीभगत की ओर स्पष्ट इशारा कर रहा है।
दशहरे पर खपाने की थी योजना
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई दोपहर 4 बजे शुरू की, जो देर रात 8 बजे तक चली। जांच में पता चला है कि दो अक्टूबर को शराब दुकानें बंद होने के कारण इस अवैध शराब को आगामी दिनों में आसपास के गाँवों और बाजारों में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी।
मौके से कुल 732.84 बल्क लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें रॉयल चैलेंज व्हिस्की, बैगपाइपर व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, सिग्नेचर व्हिस्की, लंदन प्राइड व्हिस्की, ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की, 8 पीएम व्हिस्की, लंदन प्राइड वोदका, मैकडॉवेल नंबर 01 रम, तथा लेमाउंट बियर जैसी महंगी ब्रांड शामिल हैं।
पुलिस कार्रवाई और आशंका
इस मामले में मौके से सलमान पिता मुराद नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद यह चर्चा आम है कि यदि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाए तो बड़े गिरोहों का पर्दाफाश हो सकता है। हालांकि, आसपास के गाँवों में यह आशंका बनी हुई है कि आबकारी विभाग पर्दे के पीछे छिपे अवैध शराब के कारोबारियों के सफेद दामन तक पहुँच पाएगा या यह जांच तक ही सीमित रह जाएगी।
कार्रवाई करने वाली टीम
यह कार्रवाई धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार, उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर संजय तिवारी, एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में वृत्त धार ने की। टीम में आबकारी उप निरीक्षक प्रशांत मंडलोई, राजकुमार शुक्ला, कैलाश बघेल, नानू राम अलावा, राजेन्द्र पवार, रामसिंह बामनिया, शकुन्तला खराड़ी, आशीष माली, और पवन ठाकुर शामिल थे।
