अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की जान बचाने वाले पुलिस अधिकारियों का सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। देवास गेट स्थित कार्यालय पर 2 जुलाई को कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह परिहार एवं एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान का सम्मान किया ।
2 जुलाई को कंठाल चौराहा स्थित गादिया बंधुओं की कपड़े की दुकान में आग लगने पर कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह परिहार के नेतृत्व में एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान ने अपनी जान की परवाह किए बिना कपड़ा दुकान में फंसे मनोहर आंजना, घनश्याम दुबे, अर्जुन जैन, रमेश गुर्जर आदि की कांच फोडक़र खिडक़ी से धुआं बाहर निकालने तथा उन्हें पड़ोसी की गैलरी तक पहुंचाने में मदद करने के कारण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट एवं मलखानसिंह दिखित, अनिलसिंह राजपूत, प्रकाशसिह परिहार, लाखनसिंह असावत, सुरेंद्रसिंह बघेल, अनूपसिंह राणा,भारतसिंह राठौड़ ,शक्तिसिंह बैस, अभिषेकसिंह बैस, भंवरसिंह बैस, दिलीपसिंह चौहान, भगवानसिंह राठौड़ आदि ने श्री परिहार एवं श्री चौहान का अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर श्री चंदेल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से पुलिस विभाग तथा राजपूत समाज गौरवान्वित हुआ है । सराहनीय कार्य के लिए दोनों अधिकारियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर श्री परिहार तथा श्री चौहान ने कहा कि हम अपनी जान से अधिक कर्तव्य को महत्व देते हैं और हमेशा देते रहेंगे ।

Next Post

सावन शुरू : सुविधाजनक मार्ग महाकाल लोक से आइये मंदिर

Mon Jul 3 , 2023
चलित भस्मारती आज से, गर्भगृह में प्रवेश बंद उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार से सावन माह प्रारंभ हो रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में कई व्यवस्थाएं बदली-बदली नजर आयेगी। इस बार सावन का अधिकमास भी है। ऐसे में देशभर से श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने […]

Breaking News