अब 800 सीटों का बनेगा रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

ujjain railway station

केंद्र सरकार ने बजट में दस करोड़ रूपए का प्रावधान किया

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार के बजट में इस साल उज्जैन के लिए रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को शामिल कर लिया गया है। इस इंस्टीट्यूट की क्षमता पहले 200 कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए थी, इसे बढ़ाकर अब 800 कर्मचारियों की क्षमता वाला कर दिया गया है। केंद्रीय बजट में इसके लिए 10 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। पूरा प्रोजेक्ट 200 करोड़ रूपए का है।

सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उज्जैन में रेलवे कर्मचारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए 10 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इंस्टीट्यूट के लिए कंसलटेंट एजेंसी भी तय हो चुकी है और इसके निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर भी निकाले जा रहे है। बजट में टोकन राशी आवंटित होने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि साल के बीच में कभी भी इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी रकम जारी की जा सकती है। ऐसा पिछले साल भी हुआ था।

केंद्र सरकार ने उज्जैन-इंदौर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया था और जून महीने में इसी प्रोजेक्ट के लिए 178 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई थी। सांसद फिरोजिया ने बताया कि आगर रोड पर मकोडिय़ाआम नाका क्षेत्र में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा।

उज्जैन में खुलने वाले ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पश्चिम रेलवे के सभी मंडलो के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस इंस्टीट्यूट के खुलने के बाद उज्जैन में रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर 2 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना श्रमिक लगाएंगे अवमानना याचिका

Fri Feb 4 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। विनोद मिल के 4 हजार 535 मजदूरों के परिवारों की उम्मीदों पर फिर से कुठाराघात हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय के दिए गए 6 महीने में भी राज्यशासन ने मिल मजदूरों की रकम अदा नहीं की है। विनोद मिल संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक गत दिवस श्रम शिविर […]

Breaking News