अमर्यादित वस्त्र पहनकर बगलामुखी मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित

nalkheda Baglamukhi mandir navratri 2021 बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि

मंदिर प्रबंध समिति ने लिया निर्णय

नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में अब अमर्यादित वस्त्र पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगी। उन्हें मंदिर के बाहर से ही दर्शन करने होंगे। मां बगलामुखी प्रबंध समिति ने ऐसी महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई है।

देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाली महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उसी कड़ी में मां बगलामुखी मंदिर में भी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 2 जुलाई से अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाली महिलाओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई है। मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को मंदिर परिसर में बोर्ड लगाकर उचित वस्त्र में न आने वाली महिलाओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने की सूचना दी है।

एक वर्ष पूर्व मां बगलामुखी भक्त मंडल द्वारा दिया गया था ज्ञापन

बगलामुखी मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं देने की मांग को लेकर मां बगलामुखी भक्त मंडल द्वारा 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन तहसीलदार एवं मंदिर प्रबंध समिति की पदेन सचिव प्रीति भींसे को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में मांग की गई थी कि ऐसे दर्शनार्थियों को मंदिर में तत्काल प्रवेश निषेध किया जाए।

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर: श्रावण महोत्सव के लिए कलाकार चयनित

Thu Jul 4 , 2024
6 शनिवार होंगे कार्यक्रम, 18 प्रस्तुति होगी, 6 राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय और 6 स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुति उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 19वे श्रावण महोत्सव का आयोजन 27 जुलाई शनिवार से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार तक चलेगा। आयोजन महाकाल महालोक के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं […]
uShravan mahotsav Logo

Breaking News