अमेरिका मे रेतीला तूफान, 20 गाड़ियों के टकराने से 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली। अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान के कारण 20 वाहनों के एक-दूसरे टकराने से रविवार दोपहर को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया कि कनोश के निकट ‘इंटरस्टेट 15 पर ये हादसे हुए, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिली है।

‘यूटा हाईवे पेट्रोल ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए। ‘इंटरस्टेट 15 रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया। कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है।

Next Post

दुकान लूटकर भाग रहा था पुलिसवाला, नाके पर पड़ गया लोगों से पाला, फिर..

Mon Jul 26 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब में एक पुलिसकर्मी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसका नाम पहले भी कई लूट और चोरी के मामलों में दर्ज है. लेकिन इस बार महिला की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद वह आम लोगों के हत्थे चढ़ गया. पुलिस और स्थानीय […]
police marpeet

Breaking News