अम्बोदिया और राघवी में किसान करंट की चपेट में आए, मौत

current death

उज्जैन, अग्निपथ। इन दिनों किसानों द्वारा गेहूं, सोयाबीन की फसल में पानी देने का काम किया जा रहा है। रात के समय किसान खेतों पर पाणत करते हैं। बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पानी की मोटर चालू करने के दौरान युवक करंट की चपेट में आए जिससे उनकी मौत हो गई।

नईखेड़ी अंबोदिया निवासी 20 वर्षीय कान्हा पिता सिद्धू मालवीय की खेत पर पड़ी लाश सुबह करीब 4 बजे मजदूर दिनेश ने देखी। उसके हाथ में प्लायर चिपका था। खेत मालिक दीपक पाल और कान्हा के परिजन को इसकी सूचना दी। उसे चरक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद शव को पीएम रूम में रखवा दिया। उसके भाई सन्नी ने बताया कि कान्हा दीपक पाल के यहां 3 वर्षेां से हाली का काम करता था और उसी के घर पर रहता था।

दीपक के खेत में पानी देने के लिए वह रात में रुका था। संभवत: मोटर के तार ठीक करने के दौरान कान्हा करंट की चपेट में आया होगा क्योंकि उसके हाथ में प्लायर चिपक गया था। इसी प्रकार राघवी निवासी दयाराम पिता मोहनलाल 45 वर्ष खेत में पानी देने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे पहले महिदपुर अस्पताल ले गए जहां से दयाराम को चरक अस्पताल रैफर किया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कोटमोहल्ला में युवक पर चाकू से हमला

उज्जैन, अग्निपथ। खंदार मोहल्ले में रहने वाले युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया खंदार मोहल्ला में रहने वाला अमन पिता अकील खान रात 11 बजे इमरान मैरिज गार्डन के सामने कोट मोहल्ला से गुजर रहा था तभी जुनैद व उसके दोस्त अरमान ने अमन को रोका और तेज चलने की बात पर चाकू से हमला कर दिया। परिजन ने अमन को चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

Next Post

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत

Thu Jan 2 , 2025
थांदला, अग्निपथ। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूटी और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार हादसा दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर तलावड़ा रेस्ट […]

Breaking News