आगर मालवा, अग्निपथ। आगर मालवा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.434 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 5,21,540 रुपये का कुल मशरूका भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी शशि उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने 19 अगस्त 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की।
मुखबिर ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति बीजानगरी, जयसिंगपुरा की ओर से आगर-बड़ौद के रास्ते अवैध गांजा लेकर आने वाला है। सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.434 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान बालू सिंह (26), पिता बापू सिंह बगड़ावत, निवासी ऊपर का खेड़ा, गंगापुर, बड़ौद के रूप में हुई। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 399/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से गांजे की खरीद-बिक्री, संग्रहण और परिवहन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
जब्त किए गए सामान का विवरण
गांजा: 7.434 किलो (कीमत 4,46,040 रुपये)
हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल: 60,000 रुपये
रियलमी सी3 मोबाइल फोन: 15,000रुपये
नकद राशि: 500 रुपये
कुल कीमत: 5,21,540रुपये
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उपनिरीक्षक विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, संदीप ठाकुर, शिवदीप सिंह, आरक्षक संदीप तोमर, शिवम यादव, वीरेंद्र पांचाल, आशीष शुक्ला, बनवारी वर्मा, परवेज खान, योगेंद्र सिसोदिया और पवन यादव की भूमिका सराहनीय रही।
