हाईवे जाम किया, डीएफओ को सडक़ पर बैठाकर पढ़वाया ज्ञापन
शाजापुर, अग्निपथ। शहर में बढ़ रहे अवैध नशा कारोबार और बेलगाम लकड़ी कटाई के खिलाफ हिंदू जागरण मंच और सर्व समाज ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ शहरी हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, बल्कि मौके पर पहुंचे वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) को सडक़ पर बैठाकर ज्ञापन पढ़वाया।
वन मंडल कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जब देखा कि डीएफओ ज्ञापन लेने नहीं आईं, तो उन्होंने तत्काल हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया। 15 मिनट बाद अधिकारी के पहुंचने पर चक्का जाम खत्म हुआ, लेकिन हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने उन्हें सडक़ पर बिठाया, ज्ञापन पढक़र सुनाया और फिर खड़े होकर सौंपा।
प्रदर्शन से पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से बाइक रैली निकाली और वन विभाग पहुंचे, यहां अवैध लकड़ी कटाई का विरोध कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय परिसर में प्रवेश किया और वहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगठन ने एएसपी को सौंपा।
ज्ञापन में शाजापुर में चल रही अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर में स्मैक, ड्रग्स और गांजा खुलेआम बिक रहा है, जिससे युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाए।
कार्यकर्ताओं ने वन विभाग पहुंचकर दिए ज्ञापन में बताया कि केंद्र की एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों के बावजूद शहर में रात के समय अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टरों का परिवहन हो रहा है और आरा मशीनों पर बिना अनुमति कटाई जारी है जिस पर वन विभाग मौन है, जो उनकी निष्क्रियता और अवैध गतिविधियों की पुष्टि करता है।
शीघ्र कार्रवाई न होने पर होगा शहर बंद
हिंदू जागरण मंच के अनूप किरकिरे ने प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध कारोबार और पेड़ कटाई पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरा शाजापुर बंद कर दिया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुस्लिम युवती भी समर्थन में
इस विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम युवती सोनिया मेव का शामिल होना चर्चा का विषय रहा। उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम समाज द्वारा संचालित अवैध गतिविधियों और मुस्लिम युवतियों के साथ हो रहे गलत व्यवहार के विरोध में खड़ी हुई हैं।
