आपराधिक मामलों में आरोपी मीडियाकर्मियों के घर के अवैध हिस्से तोड़े

नगर पालिक निगम रिमूव्ह अमले द्वारा सोमवार को पुलिस प्रशासन के समन्वय से चार स्थानों साई बाग कॉलोनी, पूजा परिसर, महाशक्ति नगर, आराधना परिसर से अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिक निगम रिमूव्ह अमले द्वारा सोमवार को पुलिस प्रशासन के समन्वय से चार स्थानों साई बाग कॉलोनी, पूजा परिसर, महाशक्ति नगर, आराधना परिसर से अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

भवन अधिकारी श्री हर्ष जैन, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम ने बताया कि सागर पिता अभय तिरवार के दो मकान महाशक्ति नगर, पूजा परिसर, श्रीमति सीमा पति अभय तिरवार, साईबाग कालोनी एवं श्रीमती रीता पति राजीव सिंह भदौरिया आराधना परिसर के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई।

पुर्व में इन सभी को सूचना पत्र जारी करते हुए भवन के अवैध निर्माण को स्वयं हटाने के लिए सूचित किया गया था किन्तु निर्धारित समय सीमा में स्वंय के द्वारा निर्माण नही हटाने पर निगम रिमूव्ह गैंग के माध्यम से कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाया गया।

गौरतलब है कि अभय तिरवार और राजीव सिंह भदौरिया मीडियाकर्मी हैं और ब्लैकमेलिंग व अन्य मामलों में आरोपी हैं। इनमें से राजीव उर्फ रिंपी पुलिस हिरासत में हैं और अभय तिरवार फरार हैं।

Next Post

व्यापार के साथ ही पुण्य कर्मों में भी अग्रणी है जैन समाज

Mon Jan 15 , 2024
आचार्य श्री विश्व रत्न सागर जी मसा से मुलाकात की सीएम ने उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को श्री जीरावला पाश्र्वनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पधारे पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विश्व रत्न सागर जी मसा के दर्शन किए एवं उनसे भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री […]

Breaking News