अवैध लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: धार वन टीम ने आयशर ट्रक ज़ब्त किया

फोटो नं- 01

धार,अग्निपथ। वन मण्डल धार की टीम ने गुरुवार देर रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरा एक आयशर वाहन ज़ब्त किया। ज़ब्त की गई नीम और बबूल की गीली लकड़ी का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 70, हज़ार रुपये आँका गया है, जिसकी मात्रा $4.5$ घन मीटर है। यह कार्रवाई वन मंडल अधिकारी विजयआनंदम टी. आर. के निर्देशन में की गई, जिससे मनावर क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।

रात के अंधेरे में, डीएफओ द्वारा गठित गश्ती एवं चेकिंग दल ने बकानेर से खलघाट मार्ग की ओर तेज़ी से जा रहे लाल रंग के आयशर ट्रक को घेराबंदी कर रोका। तलाशी में ट्रक में अवैध लकड़ी भरी मिली। ट्रक चालक नौशाद पिता आजाद खान निवासी मुसावदा, वाहन क्रमांक MP09-GF-7800, कोई भी अनुमति पत्र या दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद, वाहन को ज़ब्त कर सरदारपुर के वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया और आगे की जांच कार्यवाही प्रचलित है।

इस कार्रवाई में उपवनमण्डल अधिकारी के मार्गदर्शन में रेंजर शैलेन्द्र सोलंकी एवं उनकी टीम, जिसमें वनपाल सुरेंद्र वासकेल, वनरक्षक रमेश निगम, नानूराम अलावे एवं जूबेर खान शामिल थे, का विशेष योगदान रहा।

शिकायतकर्ताओं के गंभीर आरोप

इधर, कुछ शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पीथमपुर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध लकड़ी परिवहन की शिकायतें कई बार डीएफओ को दी गई हैं, लेकिन मैनेजमेंट के दबाव के कारण ठोस कार्रवाई टाल दी जाती है। उनका कहना है कि पीथमपुर की फैक्ट्रियों में लगातार अवैध गुटका फाचरों व लकड़ी की सप्लाई हो रही है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मुसावदा बना अवैध लकड़ी माफिया का गढ़

यह भी सामने आया है कि मुसावदा गाँव पिछले कई सालों से अवैध लकड़ी माफिया का गढ़ बन गया है। यहाँ के लकड़ी माफिया राजस्व की ज़मीनों के साथ जंगलों से भी अवैध रूप से लकड़ी कटवाने का काम करवाते हैं। यह सिंडिकेट इतना मज़बूत है कि पिछले महीने टीम पर हुए हमले के आरोपी भी मुसावदा गाँव के ही थे। इस गाँव में एक बड़ा व्यापारी अवैध लकड़ी का स्टॉक रखता है, जिसे बाद में इंदौर की मंडियों व पीथमपुर में पहुँचाया जाता है।

00000

Next Post

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने किया 7 लाख रुपये का गबन

Thu Dec 4 , 2025
मालिक को चकमा देकर हुआ फरार धार,अग्निपथ। जिला मुख्यालय से $9$ किलोमीटर दूर अनारद स्थित विनायक फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर विगत $16$ वर्षों से कार्यरत एक भरोसेमंद कर्मचारी पंप संचालक को करीब 7 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया। कर्मचारी पर कई वर्षों से रोज़ाना की प्राप्त राशि […]

Breaking News