धार, अग्निपथ। धार जिले में अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुलावड़ गाँव में एक लावारिस स्विफ्ट डिजायर कार से लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की 455 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है। मौके से कार चालक फरार हो गया।
गश्त के दौरान लावारिस कार से बरामदगी
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से अवैध शराब की आपूर्ति की जा रही है। सूचना के आधार पर शुक्रवार रात सागौर वृत्त आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीम ने सुलावड़ गांव के तालाब की पाल पर घेराबंदी की।
वहां खड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (MH04FR0527) की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी और पिछली सीट से शराब की लगभग 50 पेटियाँ मिलीं। जब्त की गई शराब में देसी मसाला, देसी प्लेन शराब, मैकडॉवेल रम, बोल्ट और किंगफिशर बीयर कैन, सेंट्रल प्रोविन्स वोदका और लंदन प्राइड व्हिस्की शामिल हैं। जब्त शराब की कुल मात्रा 455 बल्क लीटर है।
आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
आबकारी विभाग ने कार और शराब को जब्त कर लिया है और मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
- यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन, राजकुमारी मंडलोई और आबकारी उपनिरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में की गई।
शराब की सप्लाई चेन का होगा खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा जाएगा। इसके साथ ही, जब्त की गई शराब की पेटियों पर दर्ज बैच नंबर के जरिए यह जानकारी निकाली जाएगी कि यह शराब किस लाइसेंसी डीलर को आवंटित की गई थी। इस जाँच से यह पता लगाया जाएगा कि यह अवैध खेप इंदौर से धार लाकर सस्ते दामों पर बेचने की तैयारी थी या नहीं।
जिले में अवैध शराब की आपूर्ति रोकने के लिए आबकारी विभाग ने हाल ही में टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसे गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
