नलखेड़ा, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र के ग्राम झिंकडिया में आंगनवाड़ी निर्माण में चयनित भूमि को लेकर उठा विवाद पुलिस चौकी तक पहुँच गया। विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस चौकी बड़ागाँव पर आवेदन दिए।
ग्रामीणों ने जहाँ पार्षद पर कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ने का आरोप लगाया, वहीं पार्षद ने ग्रामीणों पर खेल मैदान की सरकारी ज़मीन पर मकान बनाने का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
गत दिनों ग्राम झिकडिया में आंगनवाड़ी के लिए चयनित भूमि को लेकर हो रहे विवाद की जाँच करने नायब तहसीलदार, पटवारी मौके पर पहुँचे। जहाँ पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। गाँव के दिलीप सोनी, शिवसिंह सिसौदिया, जगदीश विश्वकर्मा, राधेश्याम भिलाला, शिवनारायण भिलाला, राजू सेन आदि युवकों ने पार्षद पर आरोप लगाया कि धार्मिक कार्यक्रम किए जाने वाले स्थान पर जानबूझकर आंगनवाड़ी निर्माण कराया जा रहा है।
वहीं पार्षद बलरामसिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जो लोग आंगनवाड़ी निर्माण का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने अपने मकान गाँव के खेल मैदान की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं और अब आंगनवाड़ी के लिए चयनित शासकीय ज़मीन भी कब्जा करने की नीयत में है।
मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने दोनों पक्षों की बातों को पटवारी प्रभुलाल भिलाला से पंचनामे में लिखवाया तथा पटवारी को गाँव में शासकीय भूमि पर बने सभी मकानों की अतिक्रमण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
नगर परिषद कर्मचारियों की उपस्थिति में चयनित आंगनवाड़ी स्थल की पुलिस बल की उपस्थिति में नपती की। नायब तहसीलदार ने चयनित आंगनवाड़ी स्थल के पीछे बनी सामुदायिक प्रयोजन के भवन और शेड का भी अवलोकन किया।
पार्षद ने बताया कि ग्राम के निवासियों के शादी ब्याह और मांगलिक कार्यक्रम, कथा, पुराण का वाचन इसी सामुदायिक भवन में होते हैं, आंगनवाड़ी के लिए चयनित स्थल पर नहीं होते हैं।
शुक्रवार को यह मामला उस समय फिर गर्मा गया, जब अतिक्रमणकर्ताओं ने भाजपा पार्षद पर कुल्हाड़ी से मारने दौड़ने का आरोप लगाते हुए बड़ागाँव चौकी पर पुलिस को कार्रवाई हेतु आवेदन दिया तथा आंगनवाड़ी निर्माण करने पर चक्का जाम करने की धमकी दी।
पुलिस द्वारा आवेदनों की जाँच की जा रही है।
