साढ़े 15 लाख का माल जब्त
आगर, अग्निपथ। क्षेत्र में पवन चक्की से केबल चोरी करने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 15.50 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है। इस बड़ी कार्रवाई में पांच आरोपी बिहार के हैं, जबकि एक स्थानीय है। पुलिस ने 9 क्विंटल वजनी केबल, तांबा-एल्युमीनियम तार, सेफ्टी बेल्ट और एक पिकअप वाहन जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक आगर के परसुखेड़ी निवासी जितेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जून की आधी रात को ग्राम कचनारिया में ओस्टर कंपनी की निर्माणाधीन पवन चक्की से लगभग 30 मीटर केबल चोरी हो गई थी। इस पर आगर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोदकुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार बोयट और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (आगर) मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने केबल चोरी की घटना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया तांबा-एल्युमीनियम, उपकरण और वाहन बरामद किया।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने पवन चक्की केबल चोरी के मामले में जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें निखिल कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी लावापुर नारायण, वैशाली, बिहार, गौरव कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी घामोनी पटौरी, समस्तीपुर, बिहार), प्रिंस कुमार (निवासी पहाड़पुर, थाना जुरावन, वैशाली, बिहार), पीयूष कुमार (18 वर्ष), निवासी महीपुरा जिन्दाहा, वैशाली, बिहार, वीरचन्द्र (18 वर्ष), निवासी पहाड़पुर, थाना जुरावन, वैशाली, बिहार व इरफान निवासी आगर मालवा है।
जब्त किए गए माल का विवरण
- 22 मीटर काले रंग की केबल (कॉपर और एल्युमीनियम वायर सहित), लगभग 9 क्विंटल वजनी, अनुमानित कीमत: 6 लाख 50 हजार रुपए।
- छिले हुए कॉपर वायर (10 किलो), अनुमानित कीमत: 90 हजार
- सेफ्टी बेल्ट और रनर (8 नग), अनुमानित कीमत: 10 हजार
- सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-70 जी 0537, अनुमानित कीमत: 8 लाख रुपए
पुलिस टीम की भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने बड़ी मुस्तैदी से काम करते हुए आरोपियों को पकड़ा। उप निरीक्षक संजय गुनेरा, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, मानवेन्द्र गुर्जर, गिरजाशंकर त्रिपाठी, आरक्षक विक्रम सूर्यवंशी, रवि राठौड़, परवेज और चालक राजेश दांगी ने टीम भावना के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
