क्राइम ब्रांच और चिमनगंज मंडी पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड़ पर गरोठ ब्रिज के समीप शराब दुकान के पीछे अहाते का संचालक शराब के साथ ही जुआ भी चलवा रहा था। पुलिस ने अहाते के पीछे छुपकर जुआ खेलते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 हजार 250 रुपए नगद और ताश पत्ते बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की दुकान के पीछे अहाते का संचालक ताश पत्तों से हार-जीत का खेल करवाकर अवैध लाभ कमा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने दबिश देकर यहां से जुआरियों को गिरफ्तार कर अहाता संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
ये जुआरी पकड़ाए
- रइसउद्दीन पिता मोइनउद्दीन उम्र 45 वर्ष निासी ढांचा भवन
- सोएब पिता शहजाद खान निवासी अब्बू बकर मस्जिद के सामने आगर रोड़
- सोहेल पिता नासिर खान निवासी आगर रोड
- फारूख पिता सलीम मंसूरी निवासी दुर्गा कॉलोनी आगर रोड
- सोहेल पिता नासिर खान उम्र 33 वर्ष निवासी जानसापुरा
- शाहनवाज पिता मोहम्मद रफीक उम्र 34 वर्ष निवासी जानसापुरा
- दीपक पिता भैरूलाल पांचाल उम्र 34 वर्ष निवासी मोहन नगर
- दीपक पिता ओमप्रकाश सोलंकी उम्र 32 निवासी यादव नगर
- शेरू पिता शब्बीर मेवाती निवासी भैरूनाल
- संतोष मालवीय पिता रामप्रसाद मालवीय निवासी न्यू इंदिरा नगर
- अशफाक पिता मुस्तफा हुसैन निवासी यादव कॉलोनी आगर रोड
- हजारी उर्फ रवि पिता रमेश कुमार प्रजापति निवासी तेजाजी नगर आगर रोड़
- इंसाफ पिता अब्दुल रहीम खान निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग।
