आजीवन कारावास का फैसला सुनते ही महिला ने खाया जहर

प्रेमी और भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

उज्जैन, अग्निपथ। पति की हत्या में पत्नी को कोर्ट ने आजीवन कारावास का फैसला सुनाया उसने कीटनाशक पदार्थ गटक लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत सामन्य बताई गई है। फिलहाल अभिरक्षा में उपचार चल रहा है। महिला के साथ प्रेमी, भाई और एक अन्य को सजा सुनाई गई थी।

चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में हुई टीकमसिंह की हत्या के मामले में तीन साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मृतक की पत्नी रचनाबाई, उसके प्रेमी रतनसिंह, भाई विरेन्द्र और ईश्वरसिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस चारों को कोर्ट परिसर से जेल ले जाने की तैयारी कर रही थी, उसी दौरान रचना ने कीटनाशक पदार्थ गटक लिया। उसे पुलिसकर्मियों ने पुडिय़ा में बंधा कीटनाशक छुड़ाने का प्रयास ाी किया, लेकिन कुछ अंश मुंह में चला गया था। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिये भर्ती किया गया है। शुक्रवार को माधवनगर पुलिस ने उसके बयान दर्ज किये है।

प्रेम-प्रसंग में रचा था हत्या का षडयंत्र

माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त 2020 को आकासोदा गांव में टीकमसिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को रचना बाई ने बताया था कि बदमाशों ने डकैती डाली। पति को मार डाला। 35 हजार रुपए, सोने का हार, एक जोड़ी चांदी की पायजेब और बाइक लूट ले गए। पुलिस जांच के दौरान टीकम सिंह के भाई अभिजीत सिंह ने रचना और रतन चौधरी पर शक जताया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उन्होने झूठी लूट की कहानी गढऩे के साथ विरेन्द्र और ईश्वरसिंह के साथ डंडों से हत्या करना कबूल कर लिया था।

भाई-प्रेमी को भेजा गया जेल

कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस जहां रचनाबाई को उपचार के लिये जिला अस्पातल लेकर पहुंची थी, वहीं आजीवन कारावास की सजा में शामिल रचना के प्रेमी रतनसिंह चौधरी, भाई विरेन्द्रसिंह और ईश्वरसिंह को भैरवगढ़ जेल लेकर पहुंची, जहां उन्हे जेल प्रशासन के सुपुर्द किया गया है।

Next Post

ट्रक से बचने का प्रयास करती कार डिवायडर से टकराई, 5 घायल

Fri Dec 29 , 2023
आरडी गार्डी मेडिकल के पास हादसा उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 12.30 बजे के लगभग आगररोड पर हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। दो को गंभीर चोंट लगी है, तीन मामूली रूप से घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा ट्रक से बचने […]

Breaking News