आटो चालक ने वृद्धा को घर छोडऩे का झांसा देकर किया गलत काम

उज्जैन, अग्निपथ। वृद्धा को घर छोडऩे का झांसा देकर आटो चालक द्वारा गलत काम किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरूवार रात मामले में प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की। उसकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार रात बेगमबाग क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा ने अपने साथ हैवानियत होने की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। वृद्धा ने बताया कि वह घरों में झाडू-बर्तन साफ करने का काम करती है। 19 मार्च की रात वह काम कर पैदल घर लौट रही थी, उसी दौरान नलियाबाखल में उसे आटो चालक मिला और घर छोडऩे की बात कहीं।

उसने कहा कि आपको जानता हूं, बैठ जाओ घर तक छोड़ दूंगा। वह बातों में आ गई और चालक उसे हरिफाटक ब्रिज पर तेजगति से लेकर जीवनखेड़ी की ओर ले गया। उसने विरोध का प्रयास किया तो धमकाया और सूनसान रास्ते पर गलत काम करने के बाद बीच रास्ते में छोडक़र भाग निकला। वह पैदल घर पहुंची, वह काफी दहशत में आ गई थी, दूसरे दिन परिजनों को घटना बताई।

मामले में टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। वृद्धा का पति बीमार है, जिसके चलते वह घरों में काम करती है, उसके तीन बेटे है, लेकिन अलग रहते है। आटो चालक की तलाश शुरू की गई है, वह सलमान होना सामने आया है, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख आटो की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्त में आने पर उसके संबंध में पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। एक टीम उसकी तलाश के लिये गठित कर दी गई है। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष एक मासूम के साथ आटो चालक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद शहर काफी शर्मसार हुआ था। पुलिस ने 2 दिन की तलाश के बाद आटो चालक को गिरफ्तार किया था। जिसकी सुनवाई जल्द पूरी होने वाली है।

Next Post

गैस सिलेंडर में लगी आग, परिवार के 3 लोग झुलसे

Fri Mar 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर लगी आग से परिवार के 3 सदस्य झुलस गये। रसोईघर में रखा सामान भी जल गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। झुलसे तीनों लोगों को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंवासा थाना क्षेत्र के […]

Breaking News