आधा-दर्जन वाहनों को युवक ने अपने वाहन से टक्कर मारी, रहवासियों ने थाने में की शिकायत

देवास, अग्निपथ। रविवार को सुबह जवाहर नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। वहां से गुजर रहे एक युवक ने अपने वाहन से करीब आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी। जिसमें कई वाहनों में काफी नुकसान हुआ है।

मामले में क्षेत्र के रहवासियों ने वाहन चालक अजय पिता लक्ष्मण मालवीय (28) निवासी कबीट कॉलोनी के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार जवाहर नगर में रविवार सुबह अजय नामक युवक अपनी नई टाटा की कार लेकर गुजरा जिसमें उसने रास्ते में रखी करीब आधा दर्जन कारों में अपने वाहन से टक्कर मारी, जिसमें कई वाहनों में काफी नुकसान हुआ है। जबकि एक मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

रहवासियों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करके उसके ऊपर मामला दर्ज करवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक की कार को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ घर से निकला था और उसने गाड़ी भी कुछ दिनों पहले ही खरीदी है।

Next Post

दस माह की तन्नु का नो दिन बाद मिला शव; पड़ोसी ने हत्या कर शव को कुएं में फेंका था

Sun Aug 25 , 2024
राजस्थान से पकड़ाया आरोपी जावरा, अग्निपथ। कालुखेड़ा थाना क्षेत्र के लसूडिया नाथी गांव से लापता 10 माह की बच्ची का शव नौ दिन बाद उसी के गांव के एक व्यक्ति के कुएं से मिला है। पड़ोसी ने ही नशे की हालत में बच्ची का अपहरण कर हत्या की और गांव […]

Breaking News