आधी रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़े

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र के परवाना नगर में बीती रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घर के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ दिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांच युवक दिखाई दे रहे हैं। इसमें से एक सडक़ पर रखी ईंट उठाकर कार पर फेंकता नजर आ रहा है।

नीलगंगा पुलिस के अनुसार, श्याम यादव, जो यादव डिफेंस एकेडमी संचालित करते हैं। उनका क्रेटा कार (एमपी-13 1777) घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि, कार का फ्रंट ग्लास फूटा हुआ है। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो रात करीब 2.30 बजे पांच युवक आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक युवक सडक़ पर रखी ईंट उठाकर कार पर फेंक देता है।

इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं। श्याम यादव ने मामले में चिराग और जय सोलंकी नामक दो युवकों की पहचान की है और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देसाई नगर क्षेत्र में शासकीय भूमि पर से अवैध गुमटियां हटाईं

उज्जैन, अग्निपथ। जोन क्रमांक 5 देसाई नगर क्षेत्र में शासकीय भूमि एवं नाले पर कतिपय लोगों द्वारा अवैध रूप से गुमटियों का निर्माण करते हुए दुकानों का संचालन किया जा रहा था। शनिवार को नगर निगम जोन 05 के जोनल अधिकारी रवि राठौर, रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में अवैध गुमटियों को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई।

निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए हैं कि शहर में अवैध अतिक्रमण पर सक्ति से कार्यवाही करना है शासकीय भूमि, खुले स्थान पर लोगों द्वारा अवैध रूप से बिना अनुमति के गुमटियों का संचालन किया जा रहा है जो की बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसी अवैध गुमटियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए हटाया जाए

Next Post

महाशिवरात्रि पर 1000 ड्रोन से बनेगी भगवान महाकाल की आकृति

Sat Feb 22 , 2025
125 दिवसीय विक्रमोत्सव के शुभारंभ अवसर पर होगा रंगारंग ड्रोन शो उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को उज्जैन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे विक्रमोत्सव का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर शाम को उज्जैन के आसमान में एक साथ हजारों ड्रोन उडक़र भगवान शिव की अलग-अलग […]

Breaking News