आयशर से भिड़ी कार, दो युवकों की मौत

दोस्त के विवाह से वापस लौट रहे थे, एक की जनवरी में थी शादी

उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड पर दताना के पास रात करीब 3 बजे बोलेरो और आयशर वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक नरवर में दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई के अनुसार मृतकों की पहचान विशाल सिंह (26) निवासी टोड़ीगांव ब्यावरा और संदीप पटेल (35) निवासी असलाना बडऩगर के रूप में हुई है। दोनों इंदिरा नगर में रहने वाले पवन सोनी की शादी में शामिल हुए थे। रात को मांगलिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे बोलेरो से वापस लौट रहे थे, तभी दताना-मताना के पास लहसुन से भरी आयशर से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद आयशर चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।

जनवरी में था विशाल का विवाह, संदीप करता था खेती

हादसे की खबर से परिवार में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार विशाल की शादी 12 जनवरी 2026 को होने वाली थी, वहीं संदीप खेती किसानी करता था। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शवों को वाहन से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने जब्त किया आयशर

पुलिस ने आयशर वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। विशाल का अंतिम संस्कार ब्यावरा में किया जाएगा।

Next Post

देवास में सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

Sat Dec 6 , 2025
डिवाइडर कट पॉइंट पर उठे सवाल देवास, अग्निपथ। देवास में शिप्रा और लोहार पिपलिया के बीच शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल पर सवार परिवार […]
मौत