आरएसएस के 100 वर्ष पर उज्जैन के पथ संचलन में 20 हजार स्वयंसेवक होंगे शामिल

7 स्थानों से निकलेगा संचलन, गणवेश वितरण शुरू

उज्जैन, अग्रिपथ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस विजयादशमी पर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। संघ शताब्दी वर्ष का शुभारंभ विजयादशमी उत्सव पर्व के साथ ही शुरू हो जाएगा। उज्जैन महानगर के स्वयंसेवक विजयादशमी पर निकलने वाले पथ संचलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक माह से घर-घर संपर्क अभियान चलाकर संचलन में चलने और परिवार सहित संचलन को देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। साथ ही नए स्वयंसेवकों को जोडऩे का अभियान भी शुरू किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे वर्ष स्थापना दिवस मनाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उज्जैन के महानगर प्रचार प्रमुख ओजस व्यास ने बताया कि स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है। संघ उज्जैन महानगर के सात अलग-अलग स्थानों से संचलन निकालने की तैयारियां युद्ध स्तर पर कर रहा है। प्रत्येक नगर से लगभग ढाई हजार से तीन हजार स्वयंसेवकों के संचलन में भाग लेने की योजना बनाई गई है। लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों के संचलन में चलने का अनुमान है।

संचलन के लिए गणवेश वितरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिन लोगों के पास गणवेश नहीं है, उन्हें उपलब्ध करवाया जा रहा है। गणवेश स्वयं व्यय कर समाज ले रहा है। युवा और बाल स्वयंसेवक भी पथ संचलन के लिए उत्साहित हैं। पुराने स्वयंसेवक भी घर-घर जाकर समाज के लोगों से संचलन में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं।

इस कार्य में संघ के सभी विभाग अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं, जिनमें मातृशक्ति भी शामिल है। संघ शताब्दी वर्ष का यह संचलन पंच परिवर्तन- कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य और स्वभाव जागरण जैसे प्रमुख कार्यों पर केंद्रित रहेगा।

7 हजार नई गणवेश वितरित करने का लक्ष्य

शताब्दी वर्ष में निकलने वाले ऐतिहासिक संचलन को लेकर पुराने और नए स्वयंसेवकों में जो उत्साह है, उसे देखकर 7 हजार नई गणवेश वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 3 हजार नई गणवेश तैयार हो चुकी हैं। वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

Next Post

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आर्मी स्पेशल गुड्स ट्रेन में लगी आग

Sun Sep 21 , 2025
यात्रियों में मची अफरातफरी उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजर रही एक आर्मी स्पेशल गुड्स ट्रेन में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों को आसमान में उठता देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना में किसी तरह की जान-माल […]

Breaking News