जावरा, अग्निपथ। जावरा में मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए मावता चौकी पर तैनात आरक्षक नितिन जोशी ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की जान बचाई। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के मावता चौकी अंतर्गत रानीगाँव फंटे पर हुए इस एक्सीडेंट के बाद, जब 108 एम्बुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुँच पाई, तब आरक्षक जोशी ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुँचाया।
एम्बुलेंस लेट हुई, आरक्षक बने ‘देवदूत’
घटना उस समय की है जब बारात में शामिल होने आए एक व्यक्ति को रानीगाँव फंटे पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस को पहुँचने में देरी हो रही थी।
इसी बीच, ड्यूटी पर तैनात आरक्षक नितिन जोशी घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक पल की भी देरी नहीं की और तुरंत घायल व्यक्ति को उठाकर परिजनों को सौंपा। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ घायल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आरक्षक नितिन जोशी के इस साहसी और मानवीय कार्य की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा, “नितिन जोशी ने यह साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं संभालती, बल्कि खाकी वर्दी में भी इंसानियत का दिल धड़कता है।”
