आर्य समाज मार्ग पर बना सब्जी मंडी भवन हुआ जर्जर

आज तक शिफ्ट नहीं हुई मंडी, मालीपुरा रोड को कर रहे जाम

उज्जैन, अग्निपथ। लगभग 15 वर्ष पहले डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर लाल मस्जिद के पीछे आर्य समाज मार्ग पर नई सब्जी मंडी बनाई गई थी। लेकिन इस सब्जी मंडी का उपयोग नहीं हो रहा है। इस कारण यह वर्षों से वीरान अवस्था में पड़ी है। इस सब्जी मंडी के निर्माण के दौरान कई तरह की खामियां बरती गई है। इस कारण बारिश के दौरान हमेशा सब्जी मंडी के अंदर पानी भरा रहता है। आसपास के लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यह वीरान हालत में पड़ी है। तथा इस मंडी के बनने के बाद से ही उपयोग नहीं हो रहा है।

देखरेख के अभाव में यह मंडी का भवन अब जर्जर होता जा रहा है तथा मंडी के अंदर बनाई गई दुकानों की शटर भी टूट गई है और अंदर परिसर में जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि रात मंडी के अंदर भवन में असामाजिक तत्वों घुसकर शराब खोरी करते रहते हैं।

इधर चार साल पहले डिस्मेंटल की गई दौलतगंज सब्जी मंडी के व्यापारियों को यहाँ लाने में नगर निगम नाकाम रहा है। करीब 15 वर्ष पूर्व नगर निगम ने दौलतगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए आर्य समाज मार्ग पर डेढ़ करोड़ की लागत से आधुनिक सब्जी मंडी बनवाई थी।

उस वक्त दावा किया गया था कि यहां व्यापारियों को दुकानों के साथ-साथ भंडारण के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी रहेगी लेकिन जिस प्रकार नगर निगम के इंजीनियरों ने इस सब्जी मंडी का ढांचा तैयार किया था वह आज तक मुसीबत बना हुआ है। हर वर्ष बारिश में सब्जी मंडी के अंदर पानी भरा जाता है।

मालीपुरा रोड को सब्जीमंडी कर रही संकरा

सब्जीमंडी को मालीपुरा रोड से शिफ्ट नहीं करने के कारण यहां पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। सडक़ के दोनों किनारे लगे हुए ठेले यहां पर जाम की स्थिति पैदा करते हैं। ग्राहक भी यहां पर अपने वाहन खड़ा कर सब्जी खरीदते हैं। लिहाजा काफी संकरा मार्ग होने के कारण यहां से लोगों को आवागमन करने में परेशानी आती है।

मालीपुरा रोड का चौड़ीकरण कर यहां से सब्जीमंडी को स्थानांतरित करने पर निर्णय हुआ था। लेकिन आर्य समाज रोड पर बना सब्जीमंडी का भवन बेतुका और बारिश में यहां पर पानी भर जाने के कारण इसको आज तक स्थानांरित नहीं किया जा सका है।

Next Post

आज तीन ग्रहों की आसमान में परेड

Thu Apr 24 , 2025
चन्द्र, शुक्र व शनि के मिलन का दिखेगा दुर्लभ नजारा, सुबह 4.30 से 5.30 के बीच दिखेगा नजारा उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के आसमान में शुक्रवार तडक़े दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगा। चन्द्रमा, शुक्र व शनि ग्रहों के मिलन का यह अद्भुत नजारा बिना किसी टेलिस्कोप या दूरबीन के भी […]

Breaking News