आसिफ शेख युवती के साथ होटल के रूम में ठहरने के लिए बन गया राहुल गुप्ता

उज्जैन, अग्निपथ। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के माध्यम से गुरुवार को फिर एक बार होटल के रूम में पहचान छुपाकर मुस्लिम युवक के हिंदू युवती के साथ ठहरने की घटना सामने आई है। कार्यकर्तााओं ने जब होटल में पहुंचकर संचालक से बात की तो पूरा मामला सामने आया।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि मंछामन कॉलोनी क्षेत्र की होटल तपोवन में आसिफ पिता असलम शेख एक हिंदू युवती को लेकर ठहरा था। सूचना मिलने पर जब होटल में पूछताछ की तो पता चला कि इस नाम का कोई युवक नहीं है। कार्यकर्ताओं ने जब उसकी फोटो बताई तो होटल संचालक ने कहा कि ये व्यक्ति तो राज गुप्ता है जो होटल में एक युवती के साथ ठहरा है।

कार्यकर्ताओं ने राज गुप्ता को बुलाया और उसके चेहरे से आधार कार्ड का फोटो मैच किया तो चेहरा अलग था। आसिफ अपने बचाव में बोला कि युवती उसकी बहन है। वे महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। उसके मुस्लिम आईडी होने से कोई रूम न हीं दे रहा था इसलिए दोस्त की आईडी लगाई।

पुलिस ने बताया युवक मूलत: कानपुर का रहने वाला है लेकिन मुंबई में नौकरी करता है। जबकि युवती लखनऊ में रिलायंस डिजिटल मार्केंटिंग में काम करती है वह भी मूलरूप से लखनऊ की ही रहने वाली है। आसिफ ने राहुल आर गुप्ता के नाम का आधार कार्ड लगाकर होटल में रूम लिया।

Next Post

करोड़ों की सरकारी जमीन घोटाले के आरोपी दंड से बचने के लिए कर रहे हैं 'फर्जी फरियादी' का इस्तेमाल

Fri Nov 28 , 2025
कलेक्टर से शिकायत आगर मालवा, अग्निपथ। आगर मालवा में चर्च, रेलवे और इंदौर-कोटा मुख्य मार्ग की बेशकीमती सरकारी जमीन संबंधी आपराधिक मामलों के आरोपियों को सज़ा से बचाने के लिए एक ‘फर्जी फरियादी’ द्वारा न्यायालय में आवेदन देकर प्रकरणों को स्थानांतरित (ट्रांसफर) करने की मांग की जा रही है। यह […]

Breaking News