इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर बड़ी कार्रवाई: डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध शराब के साथ दो ट्रक जब्त

धार, अग्निपथ। सादलपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आयशर ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा है। इन वाहनों से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

5 जनवरी को सादलपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि इंदौर की ओर से दो आयशर ट्रक (क्रमांक एमपी 41 जीए 1571 और एमपी 09 एम 1571) अवैध शराब की खेप लेकर गुजरात की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने कलसाड़ा फाटा स्थित ए-1 होटल पर दबिश दी, जहाँ दोनों संदिग्ध वाहन खड़े पाए गए।

1525 पेटियां बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जब दोनों ट्रकों की तलाशी ली, तो उनमें शराब की पेटियां ठसाठस भरी मिलीं। गिनती करने पर कुल 1525 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब के साथ दोनों ट्रकों को भी जब्त कर लिया है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों कुंवरसिंह (निवासी कुम्हार गड्डा) और जितेंद्र (निवासी ग्राम सेंदला, बाग) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी के मुख्य नेटवर्क का खुलासा हो सके।

टीम की सराहना

इस बड़ी सफलता में थाना प्रभारी सविता चौधरी के साथ उपनिरीक्षक राधेश्याम परमार, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मौर्य, योगेशसिंह चौहान, रघुवीर सोलंकी, विशाल भदगारे, राहुल मीणा, किशोर सिंह चौहान, रोहित कुमार नागर, भगवतीलाल चौहान, सुनेरसिंह चौहान, राहुल डांगी, प्रतापसिंह राठौड़ और सैनिक अमरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

उज्जैन : रात के पारे में फिर डेढ़ डिग्री से अधिक की गिरावट

Tue Jan 6 , 2026
दिन का ढाई डिग्री उछला, विजिबिलिटी 2 से 4 किमी रही उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है। बीती रात शहर की न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के लगभग गिर गया। हालांकि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने […]

Breaking News