नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर में रविवार की रात भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। इंदौर के श्री चारभुजा मित्र मंडल द्वारा आयोजित भव्य चुनर यात्रा ने पूरे नगर को भगवामयी और भक्तिमय कर दिया। बैंड-बाजों की मधुर धुन और माता रानी के गगनभेदी जयकारों के साथ निकली इस यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
भजनों पर झूमे भक्त, सिर पर थामी आस्था की चुनर- इंदौर के कालोनी नगर से आए लगभग 300 श्रद्धालुओं ने इस भव्य आयोजन में सहभागिता की। यात्रा के दौरान भक्तगण माता रानी के भजनों पर झूमते-नाचते हुए चल रहे थे। विशेष आकर्षण का केंद्र 500 मीटर लंबी चुनर रही, जिसे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़े ही आदर के साथ अपने सिर पर धारण कर रखा था। यह यात्रा शिवाजी चौराहा सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां कालोनी नगर के रहवासियों ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माता को लगा 56 भोग, नगरवासियों ने किया आत्मीय स्वागत- मंदिर पहुंचने पर विधि-विधान के साथ माता रानी को चुनर समर्पित की गई और विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस पावन अवसर पर भक्तों द्वारा मां बगलामुखी को 56 भोग भी अर्पित किए गए।
श्री चारभुजा मित्र मंडल के अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धा और अटूट विश्वास का प्रतीक है। यात्रा के नलखेड़ा पहुंचने पर स्थानीय स्तर पर राहुल बैरागी एवं अन्य नगरवासियों द्वारा मंडल के पदाधिकारियों का चुनर ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
