इंदौर जल त्रासदी: नलखेड़ा में गूंजा विरोध, कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला

नलखेड़ा, अग्निपथ। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई नागरिकों की मौत के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे शिवाजी चौराहे पर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग करते हुए उनका पुतला दहन किया।

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी झड़प

पुतला दहन के दौरान शिवाजी चौराहे पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक छीना-झपटी होती रही। हालांकि, पुलिस को छकाते हुए कार्यकर्ताओं ने दूसरा पुतला निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से पुतले पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय लक्ष्मी तंवर, क्षेत्रीय विधायक भैरूसिंह परिहार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पाटीदार सहित कमल यादव, वाहिद मेंव, पारसमल सकलेचा और बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन, स्वच्छता पर उठाए सवाल

पुतला दहन के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर की पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। कांग्रेस ने मांग की है कि नगर की पेयजल टंकियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है, जिसे तत्काल करवाया जाए। साथ ही, सभी वार्डों में जर्जर पाइप लाइनों की मरम्मत करने और गलियों में खोदे गए गड्ढों को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई है।

लखुंदर नदी में मिल रहे गंदे पानी को रोकने की मांग

ज्ञापन में विशेष रूप से मां बगलामुखी मंदिर के सामने स्थित नाले का मुद्दा उठाया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे नगर का गंदा पानी वर्तमान में लखुंदर नदी पर बने डेम में मिल रहा है, जिससे पेयजल दूषित हो रहा है। पूर्व में इस गंदे पानी को श्मशान घाट के नीचे नदी में मिलाने के लिए अलग से नाला बनाया गया था, जो अब जाम हो चुका है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस नाले को तुरंत दुरुस्त कर गंदे पानी की निकासी अलग की जाए ताकि नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

Next Post

कड़ाके की ठंड ने ली दो मासूमों की जान: बदनावर में मातम, प्रशासन पर उठे सवाल

Tue Jan 6 , 2026
बदनावर (धार), अग्निपथ। मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण शीतलहर का कहर अब जानलेवा साबित हो रहा है। बदनावर क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के भीतर दो मासूम बच्चियों की ठंड के कारण दुखद मौत हो गई। पहली घटना नवोदय विद्यालय की है, जहां खेल के मैदान में एक छात्रा […]

Breaking News